Advertisement

221 साल में पहली बार... अमेरिका के 16 राज्यों में होगा कीड़ों का हमला, एक लाख करोड़ से ज्यादा 'घुसपैठिए'

अमेरिका में 221 साल में पहली बार एक साथ एक लाख करोड़ कीड़ों का हमला होने वाला है. ये कीड़े करीब 16 राज्यों में आतंक मचाएंगे. फसलों को खराब करेंगे. बेइंतहा शोर मचाते हुए घरों, कारों, खिड़कियों से टकराएंगे और चिपचिपा पदार्थ छोड़ जाएंगे. आइए जानते हैं इन कीड़ों के बारे में...

ये है सिकाडा, जिसके दो समहू इस बार एक साथ अमेरिका पर बड़ा हमला करने वाले हैं. (फोटोः गेटी) ये है सिकाडा, जिसके दो समहू इस बार एक साथ अमेरिका पर बड़ा हमला करने वाले हैं. (फोटोः गेटी)
आजतक साइंस डेस्क
  • वॉशिंगटन,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

इस महीने के अंत में यानी अप्रैल के अंत तक अमेरिका के 16 राज्यों पर कीड़ों का हमला होने वाला है. इन्हें सिकाडा (Cicadas) कहते हैं. वैज्ञानिक इस बात से परेशान हैं कि इनकी संख्या एक लाख करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है. इससे भारी संख्या में फसलों को नुकसान हो सकता है. यातायात बाधित हो सकता है. 

ये सिकाडा दो अलग-अलग समूह से हैं. एक समूह का नाम ब्रूड XIX है, जिसे ग्रेट साउदर्न ब्रूड भी कहते हैं. दूसरा है ब्रूड XIII, जिसे नॉर्दन इलिनॉय बप्रूड भी कहते हैं. हैरानी और घबराने वाली बात ये है कि इस बार ये दोनों ब्रूड एकसाथ बाहर आ रहे हैं. ब्रूड मतलब अंडे या बच्चे. अगले कुछ ही दिनों में इन अंडों से कीड़े निकल कर खुले में आएंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Igla-S MANPADS: China के अटैक हेलिकॉप्टरों और जेट्स की मौत है ये भारतीय मिसाइल, रूस से डील करके भारत में बनाई गई

कीड़ों के इन समूहों के आने का एक साइकिल है. यानी ये तय समय के बाद आ रहे हैं. लेकिन 221 साल पहली बार ऐसा हो रहा है कि जब दो समूह के सिकाडा एकसाथ अमेरिका पर घुसपैठ करने जा रहे हैं. नॉर्दन इलिनॉय ब्रूड 17 साल में एक बार हमला करता है. जबकि ग्रेट साउदर्न ब्रूड 13 साल में. 

2.54 करोड़ km इलाके में फैल जाएंगे एक लाख करोड़ कीड़े

ये अमेरिका जंगलों, खेत-खलिहानों, हरे-भरे जगहों को नुकसान पहुंचाते हैं. ये एक लाख करोड़ कीड़े अमेरिका के 2.54 करोड़ किलोमीटर क्षेत्रफल को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इस पूरे इलाके में ये कीड़े हर एक इंच में मौजूद रहने वाले हैं. ये इतनी दूरी है कि सिकाडा चांद पर 33 बार आ जा सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: चीन-PAK की सीमा पर जल्द तैनात होगा स्वदेशी 'महाहथियार', सेना कर रही ये तैयारी

प्रजनन करने और भूख-प्यास मिटाने बाहर आते हैं ये कीड़े

अप्रैल के अंत में ये सिकाडा जमीन से बाहर निकलेंगे. यह पूरी तरह से तापमान पर निर्भर करता है. लेकिन इससे पहले थोड़ी बारिश और नमी की जरूरत है. जैसे ही ये सारी चीजें मिलेंगी. ये कीड़े तेजी से बाहर निकलेंगे. भूखे-प्यासे. ये सीधे फसलों, फलों, खेती-बाड़ी, हर चीज पर हमला करेंगे. प्रजनन करेंगे. बच्चों को बड़ा करेंगे. 

कहां होगा सबसे ज्यादा इन कीड़ों का असर... 

इन कीड़ों के हमले से लुईसियाना, दक्षिणी अरकंसास, अलाबामा, मिसिसिप्पी, उत्तरी जॉर्जिया, साउथ कैरोलिना, टेनेसी, मिसौरी, इलिनॉय, केंटकी, इंडियाना, विसकॉन्सिन और आयोवा में हमला करेंगे. ये हमला अप्रैल के अंत से लेकर अगले छह हफ्तों तक चलता रहेगा. क्योंकि ये करीब एक महीना जिंदा रहते हैं. 

क्या इन कीड़ों से इंसानों को कोई नुकसान है?

ये कीड़े न तो इंसानों को काटते हैं. न नोंचते हैं. न ही डंक मारते हैं. ये अपने साथ किसी तरह की बीमारी भी लेकर नहीं चलते कि इंसान संक्रमित हो जाए. लेकिन ये शोर बहुत मचाते हैं. न तो ये ढंग से उड़ पाते हैं. न ही ढंग से लैंड कर पाते हैं. ये लोगों के घरों, कारों जहां भी जगह मिलता है, वहां पर गिरते हैं, टकराते हैं और चिपचिपा पदार्थ छोड़ देते हैं. इससे साफ-सफाई का काम बढ़ जाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement