Advertisement

Mexico's Heatwave: भयानक गर्मी, पेड़ों से गिर रहे दुर्लभ हॉउलर मंकी... अब तक 85 की मौत, राष्ट्रपति ने उठाया ये कदम

मेक्सिको को जंगलों में पेड़ों से दुर्लभ हॉउलर बंदर गिर रहे हैं. गर्मी की वजह से उनकी मौत हो रही है. पारा 45 डिग्री सेल्सियस पार हो चुका है. 85 बंदरों की मौत हो चुकी है. मामला इतना गंभीर हो चुका है कि देश के राष्ट्रपति को आगे आना पड़ा है.

तबास्को राज्य कोमलकाल्को जंगलों में गर्मी की वजह से मरे मिले हॉउलर बंदर. (सभी फोटोः रॉयटर्स) तबास्को राज्य कोमलकाल्को जंगलों में गर्मी की वजह से मरे मिले हॉउलर बंदर. (सभी फोटोः रॉयटर्स)
आजतक साइंस डेस्क
  • मेक्सिको सिटी,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

गर्मी में सिर्फ इंसानों की हालत नहीं खराब होती. अन्य जीव-जंतु भी पस्त हो जाते हैं. हीटवेव या हीटस्ट्रोक से सिर्फ इंसान नहीं मरते, बल्कि जानवर भी मारे जाते हैं. मेक्सिको के दक्षिणपूर्व में मौजूद कोमलकाल्को इलाके के जंगल में हॉउलर मंकी (Howler Monkey) की मौत हो रही है. वजह है भयानक गर्मी और बढ़ा हुआ तापमान. 

हॉउलर मंकी मेक्सिको की लुप्तप्राय प्रजाती का बंदर है. लेकिन इस समय पड़ रही गर्मी और लंबे समय से चल रहे सूखे की वजह से इन बंदरों की हालत बेहद खराब है. पूरे देश में भयानक गर्मी पड़ रही है. इस हफ्ते तबास्को राज्य में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. इसकी वजह से अब तक 85 हॉउलर बंदरों की मौत हुई है. इसके अलावा 17 मार्च से 11 मई तक 26 लोगों की मौत भी हीटवेव की वजह से हुई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Hottest Year 2024: बेईमान होता जा रहा मौसम, तापमान दे रहा धोखा... वैज्ञानिक क्यों कह रहे इस साल गर्मी तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड?

तबास्को सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी ने बताया कि इन बंदरों की मौत डिहाइड्रेशन की वजह से हुई है. तबास्को राज्य की तीन म्यूनिसिपैलिटी में बंदरों की मौत की पुष्ट खबर आई है. सबसे ज्यादा बंदर कोमलकाल्को के जंगलों में मारे गए हैं. वन विभाग के कर्मचारी इस समय इन बंदरों के शवों को जमा कर रहे हैं. 

पानी के टब और फलों की हो रही व्यवस्था

इसके साथ ही प्रशासन ने बंदरों को बचाने के लिए पानी के बड़े-बड़े टब और खाने के लिए फलों की व्यवस्था की है. ताकि अब और बंदरों की मौत न हो. मैंटल्ड हॉउलर मंकी को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर (IUCN) की रेड लिस्ट में शामिल किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हर भारतीय इतना तापमान बर्दाश्त कर रहा है, जो पहले ही लिमिट से ज्यादा है... स्टडी  

राष्ट्रपति ने दिया कड़े कदम उठाने का निर्देश

मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रे मैन्यूअल लोपेज ओब्राडोर भी तबास्को राज्य से ही हैं.  उन्होंने कहा कि इस समय गर्मी बहुत प्रचंड है. मैं लगातार राज्य का दौरा कर रहा हूं. लेकिन इससे पहले मैंने कभी इतनी गर्मी महसूस नहीं की. मुझे बंदरों की मौत का दुख है, और बंदर न मारे जाएं... इसलिए प्रशासन की सभी जरूरी व्यवस्था करने को कहा है. 

बंदरों की मौत के पीछे की कई वजहों पर नजर

मेक्सिको के पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि हम गर्मी, सूखे, हीटस्ट्रोक, डीहाइड्रेशन, कुपोषण और फसलों पर जहरीले केमिकल के छिड़काव पर भी नजर रख रहे हैं. ताकि इनकी वजह से बंदरों की मौत न हो. मेक्सिको में यूकाटन हॉउलर मंकी भी पाए जाते हैं. ये भी जंगल कटने की वजह से IUCN की रेड लिस्ट में शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement