Advertisement

Monsoon 2024 Update: बंगाल की खाड़ी में बदल रहा मौसम, बढ़ रही गर्मी... कैसे आएगा मॉनसून?

बंगाल की खाड़ी में लगातार मौसमी बदलाव हो रहे हैं. समुद्री सतह का तापमान बढ़ा हुआ है. क्या बंगाल की खाड़ी में हो रहे बदलावों की वजह से मॉनसून आएगा. या रास्ता बदल देगा. 17 से 20 मई के बीच यहां शुरू हो जाएगा बड़ बदलाव, जो पैदा करेगा हमारे देश के लिए फायदेमंद मॉनसूनी सीजन.

बंगाल की खाड़ी में समुद्री सतह का तापमान बढ़ा हुआ है. जिससे ट्रॉपिकल सिस्टम बदल रहा है. (सभी प्रतीकात्मक फोटोः गेटी) बंगाल की खाड़ी में समुद्री सतह का तापमान बढ़ा हुआ है. जिससे ट्रॉपिकल सिस्टम बदल रहा है. (सभी प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

देश के कुछ राज्यों में भयानक गर्मी हो रही है. उधर समुद्री सतह का तापमान (Sea Surface Temperature - SST)  भी बढ़ा हुआ है. समंदर के सतह की गर्मी ऊपर की ओर बढ़ रही है. यानी देश के उत्तरी इलाकों की तरफ. बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण पूर्व में तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस चल रहा है. यही हालात अंडमान सागर के भी हैं. 

Advertisement

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पास समुद्री सतह का तापमान (SST) अत्यधिक 32 डिग्री सेल्सियस पर चल रहा है. समंदर के इतना गर्म होने का असर मॉनसून और बारिश के मौसम पर पड़ेगा. इससे समुद्री जीवन भी प्रभावित होगा. मुसीबत ये है कि इससे बंगाल की खाड़ी के ट्रॉपिकल सिस्टम पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. 

यह भी पढ़ें: 50 साल का सबसे बड़ा सौर तूफान... ISRO के Aditya-L1 ने कैप्चर की भयावह सौर लहर

कुछ दिन पहले ही बंगाल की खाड़ी के पूर्वी इलाके में पर डीप एटमॉस्फियरिक कन्वेक्शन देखने को मिला है. यानी भूमध्यरेखा से आने वाले मौसमी हवाओं का सामना बंगाल की खाड़ी के कन्वेक्शन से तेजी से हो रहा है. इसकी वजह से बहुत ज्यादा मात्रा में नमी बनेगी. ये लगातार बढ़ती चली जाएगी. इससे वायुमंडलीय बदलाव होगा. इस इलाके के आसापास जलवायु परिवर्तन होगा, वो भी बेहद तेजी से. 

Advertisement

17 मई से शुरू होगा मॉनसून का जन्म

माना जा रहा है कि 17 मई 2024 को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में मॉनसून का जन्म होगा. मॉनसून के एक वायुमंडलीय क्रॉस-इक्वेटोरियल फ्लो है. इसी से शुरूआत होती है मॉनसून की. फिर यह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से विकसित होकर दक्षिण-पूर्व खाड़ी की तरफ फैलता है. 

यह भी पढ़ें: जल्द शुरू होगा तीसरे स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर पर काम, सिर्फ तीन नहीं 5-6 युद्धपोत और बनाएंगे... राजनाथ सिंह का ऐलान

बंगाल की खाड़ी के लिए 20 मई जरूरी

20 मई 2024 तक बंगाल की खाड़ी में इसकी वजह से ट्रॉपिकल सिस्टम विकसित हो जाएगा. इससे आसपास के इलाकों में जलवायु परिवर्तित होगा. अलग-अलग समय पर लेकिन तेज बारिश आ सकती है. जो बंगाल की खाड़ी की तरफ से बढ़ते हुए भारत की जमीन की तरफ बढ़ेगा. इसके अलावा देश की मुख्य जमीन पर मौसमी हरकतें शुरू होंगी. समुद्री सतह के बढ़ते तापमान की वजह से दक्षिण भारत का मौसम तेजी से बदलेगा. 

मॉनसून की दिशा में होगा मामूली बदलाव!

लगातार समुद्री सतह का तापमान बढ़ा हुआ है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के ऊपर वायुमंडलीय स्थितियां ठीक नहीं हैं. उनमें भी तेजी से बदलाव हो रहा है. देश में कई स्थानों पर स्थानीय स्तर मौसम बदला हुआ है. इस बार जो सबसे बड़ा बदलाव है, वो ये है कि देश के दक्षिणी हिस्से में आने से पहले मॉनसून बंगाल की खाड़ी के पूर्वी हिस्से की तरफ बढ़ जाए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पानी के अंदर कमांडो ऑपरेशन में काम आएगी Arowana, देश की पहली मिडगेट पनडुब्बी तैयार

मॉनसून से पहले कई स्थानों पर बारिश

लेकिन यह घुमाव फिर से सही हो जाएगा, क्योंकि समुद्री सतह का तापमान और वायुमंडलीय बदलाव बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के इलाकों लोकल लेवल पर मौसम बदलेंगे. इससे कुछ स्थानों पर मॉनसून से पहले बारिश हो सकती है. लेकिन इनमें बदलाव भी हो सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement