Advertisement

आसमान से गिरे 'पत्थर' ने किया छेद, अब करोड़ों में बिक रही ये झोपड़ी

अंतरिक्ष से गिरने वाले उल्‍कापिंड देखने में लोगों को आम लग सकता है लेकिन इनकी कीमत कई बार करोड़ों में होती है. वहीं जिन वस्‍तुओं पर ये गिरते हैं, वे भी ऊंची कीमत पर बिक जाती हैं.

2019 में इसी झोपड़ी पर गिरा था उल्‍कापिंड 2019 में इसी झोपड़ी पर गिरा था उल्‍कापिंड
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • हर साल होती है उल्‍कापिंड से सबंधित बिक्री
  • उल्‍कापिंड से लोग कर रहे करोड़ों की कमाई

अंतरिक्ष से एक उल्‍कापिंड (Meteorite) नीचे गिरा था. जिस झोपड़ी पर ये उल्‍कापिंड गिरा उसकी अब करोड़ों में बिक्री होने वाली है. ये मामूली सी झोपड़ी अब 2 करोड़ से ज्‍यादा की कीमत की हो गई है. इसके अलावा अंतरिक्ष से गिरे कुछ अन्य टुकड़ों की भी बिक्री होने वाली है. 

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, इस झोपड़ी के ऊपर सात इंच का एक छेद भी हो गया था. हालांकि गनीमत ये रही कि उल्‍कापिंड के गिरने से इसके अंदर मौजूद कुत्‍ते को कोई नुकसान नहीं हुआ. ये घटना 2019 की है, उल्कापिंड कोस्‍टारिका के एगस जराकस में गिरा था.

Advertisement

वहीं जो उल्‍कापिंड अंतरिक्ष से गिरा था, उसकी भी अलग से बिक्री हो रही है. हालांकि, क्रिस्‍टी न्‍यूयॉर्क सेल में उल्‍कापिंड की कीमत झोपड़ी से कम आंकी गई है. 

विंचकॉम्ब में गिरा उल्कापिंड (Winchcombe meteorite) ब्रिटेन में मिला सबसे महत्‍वपूर्ण उल्‍कापिंड है. इस बात को वैज्ञानिकों ने भी माना है. ये CM2 नाम से भी जाना जाता है. इसमें कार्बोनेसियस कोंड्राइट होता है. ये सौरमंडल में करीब 460 करोड़ साल पहले बना था. बता दें कि मिटोरॉयट इवेंट हर साल होता है जहां ऐसी चीजों की बिक्री होती हैं. 

9 किलो का उल्‍कापिंड 
खास बात ये है कि कई आसमानी चीजों की नीलामी होने वाली है. इनमें 9 किलो का मार्टियन उल्‍कापिंड भी शामिल है. इसकी कीमत 5 करोड़ 93 लाख से अधिक हो सकती है. 

जिन पर गिरा उल्‍कापिंड उनकी कीमत भी ज्‍यादा 
इससे पहले अमेरिका के जॉर्जिया में एक लेटरबॉक्‍स उल्‍कापिंड के गिरने से फट गया था. ये  62 लाख रुपए का बिका था. साल 1992 में न्‍यूयॉर्क में एक कार पर उल्‍कापिंड गिरा था जो करीब 20 साल बाद 1 करोड़ 20 लाख में बिकी थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement