
फ्लोरिडा स्थित डेटोना बीच शोर्स (Daytona Beach Shores) पर सितंबर और नवंबर के महीने में खतरनाक हरिकेन आया. समुद्र के पानी और तेज हवा से तट से रेत और मिट्टी हट गई. नतीजा ये हुआ कि तट के नीचे से लकड़ी से बनी एक 80 से 100 फीट लंबी वस्तु बाहर आ गई. लोगों ने इसे देखा तो हैरान रह गए. उन्होंने पुरातत्वविदों को बुलाय.
जांच की गई. पता चला कि यह लकड़ी का ढांचा 80 से 100 फीट लंबा है. यह 18वीं या 19वीं सदी का लकड़ी से बना समुद्री जहाज है. फ्लोरिडा में सेंट ऑगस्टीन से आर्कियोलॉजी टीम के सदस्य मैरीटाइम आर्कियोलॉजिस्ट चक मीडे ने कहा कि जब भी आप कोई प्राचीन जहाज के अवशेष पाते हैं, तो वो मौका बेहद खास होता है. आपको उस इलाके का इतिहास पता चलता है.
चक मीडे ने कहा कि इसे जांचने, पढ़ने और समझने में समय लग सकता है. लेकिन मेरे ख्याल से यह लकड़ी का ढांचा एक 24 से 31 मीटर लंबे लकड़ी के जहाज का है. जो कम से दो सदी से तो यहां दफ्न है. ये तो बाहर आता भी नहीं. वो तो भला हो सितंबर के अंत में आए हरिकेन ईयान और नवंबर में आए हरिकेन निकोल का. जिसने मिट्टी हटा दी यहां से.
हरिकेन निकोल ने इस तट पर बसे वोलुसिया काउंटी के ज्यादातर बीचेस को बर्बाद कर दिया. कई घर गिर गए. कई बह कर समुद्र में चले गए. कुछ तो अब भी मिट्टी दरकने से टूट रहे हैं. चक मीडे ने कहा कि लकड़ी के ढांचे का इस तरह से मिलना दुर्लभ है लेकिन अलग नहीं है. मौसम में बदलाव भी दुर्लभ है लेकिन अलग नहीं. हरिकेन अपने समय के बाद आए थे. ये क्लाइमेच चेंज का नतीजा है.
आर्कियोलॉजी की टीम ने इस पूरी आकृति के चारों तरफ हल्के-हल्के गड्ढे खोदकर उनकी जांच शुरू कर दी थी. इसके बाद उसके स्केच बनाए गए. तस्वीरें ली गईं. वीडियो बनाए गए. नाप-जोख की गई. ताकि इस 200 साल पुराने रहस्य का खुलासा हो सके. आर्कियोलॉजी टीम की सदस्य एरियल कैथर्स ने कहा कि इसके चारों तरफ सुरक्षित तरीके से खनन करना है. नहीं तो इस आकृति को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए इसमें थोड़ा और समय लग सकता है. हमें नहीं पता यह कितना गहरा है. हो सकता है कि यह जितना लंबा है, कम से उसका आधा या चौथाई गहरा हो.
चक मीडे और उनके साथी इस बात से सहमत हैं कि यह लकड़ी की आकृति किसी जहाज की है. बस उन्हें यह जानना है कि यह जहाज किस समय का है. किस राजा, साम्राज्य या फिर व्यापार से जुड़ा था. या फिर ये कोई युद्ध संबंधी जहाज था. यह कैसे बना, कौन से पदार्थों का इस्तेमाल किया गया इसे बनाने में. क्योंकि इसमें लोहे के पुराने नट-बोल्ट भी दिख रहे हैं. कुछ समय वोलुसिया काउंटी के दक्षिण में करीब 257 किलोमीटर दूर मार्टिन काउंटी में कहीं से छह नेटिव अमेरिकन लोगों की हड्डियां बहकर आई थीं. ये घटनाएं निकोल और ईयान हरिकेन्स के आने के बाद हो रही हैं.
अब दो हफ्ते बाद इस जहाज के अवशेषों का मिलना भी मौसम के बदलाव का इशारा करता है. चक मीडे ने कहा कि हो सकता है कि हम पूरा काम करने के बाद यह जान पाए कि यह किसी जहाज का हिस्सा है या पूरा का पूरा जहाज. इसे हटाने का प्लान नहीं है, क्योंकि तट से हटाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च हो जाएंगे. हम प्रकृति उसका काम करने देंगे. हम अपने जांच के बाद इसे छोड़ देंगे. क्योंकि जब तक इस जहाज का हल अंधेरे और पानी में है, तब तक वह सुरक्षित रहेगा. कम से कुछ सौ साल तो जरूर.