Advertisement

सूरज से 57 हजार करोड़ गुना ज्यादा चमकदार चीज मिली, वैज्ञानिक रहस्यमयी वस्तु की ताकत देख हैरान

अंतरिक्ष में एक ऐसी रहस्यमयी वस्तु मिली है, जो हमारे सूरज से 57 हजार करोड़ गुना ज्यादा चमकदार है. यह वस्तु हमारी पृथ्वी से करोड़ों प्रकाश वर्ष दूर है. यहां से इतनी ज्यादा ऊर्जा निकल रही है, जो फिजिक्स के सारे नियमों को फेल कर दे रही है. आइए समझते हैं कि ये वस्तु क्या है? इतनी चमक आई है कैसे?

ये है वो ताकतवर रहस्यमयी वस्तु जिसे वैज्ञानिक मैग्नेटार, सुपरनोवा और ब्लैक होल तीनों मान रहे हैं. (फोटोः NASA) ये है वो ताकतवर रहस्यमयी वस्तु जिसे वैज्ञानिक मैग्नेटार, सुपरनोवा और ब्लैक होल तीनों मान रहे हैं. (फोटोः NASA)
ऋचीक मिश्रा
  • ओहायो,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

पृथ्वी से करीब 380 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर अंतरिक्ष में एक रहस्यमयी वस्तु की खोज की गई है, जो हमारे सूरज की तुलना में 57 हजार करोड़ गुना ज्यादा चमक रहा है. यहां इतनी ज्यादा ऊर्जा निकल रही है, जो आंखें चौंधिया दे. लेकिन इतनी ज्यादा दूरी होने की वजह से हम इसे देख नहीं पाते. 

असल में यह गर्म गैसों का एक बहुत बड़ा गोला है. वैज्ञानिक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि यह है क्या चीज. हालांकि कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि यह दुर्लभ प्रकार का सुपरनोवा है. यानी मैग्नेटार (Magnetar) है. अब तक खोजे गए सारे सुपरनोवा में यह सबसे ज्यादा ताकतवर और चमकदार है. 

Advertisement
अगर जमीन से किसी टेलिस्कोप की मदद से देखें तो यह दूर अंतरिक्ष में कुछ ऐसा दिखेगा. 

ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में एस्ट्रोनॉमी के प्रोफेसर क्रिजिस्तॉफ स्तानेक ने कहा कि अगर यह मैग्नेटार है तो इसकी ताकत को हम 1 से 10 के स्केल से बाहर रखेंगे. यानी 11 स्केल पर. इसे सबसे पहले ऑल स्काई ऑटोमेटेड सर्वे ऑफ सुपरनोवा (ASAS-SN) ने देखा था. यह कई टेलिस्कोप का एक नेटवर्क है. जो अंतरिक्ष में मौजूद चमकदार चीजों की खोज करता है. 

ASAS-SN की शुरुआत 2014 में की गई थी. तब से अब तक इसने 250 सुपरनोवा खोजे हैं. लेकिन यह वस्तु बहुत ज्यादा ताकतवर और चमकदार है. इस स्तर का कोई सुपरनोवा नहीं मिला है. इसे नाम दिया गया है ASASSN-15lh. यह किसी भी औसत सुपरनोवा से 200 गुना ज्यादा चमकदार है. यहां तक ही हमारी गैलेक्सी में मौजूद सारे तारों की चमक को जोड़कर भी देखें तो भी यह मैग्नेटार 20 गुना ज्यादा चमकदार है. 

Advertisement

स्तानेक कहते हैं कि हम खुद से ही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर यह है क्या. इतनी चमक कहां से मिल रही है. ये हो सकता है कि यह दुर्लभ सुपरनोवा एक मिलिसेकंड मैग्नेटार हो. यानी तेजी से घूमने वाला घना तारा, जिसकी मैग्नेटिक फील्ड बहुत ही ज्यादा ताकतवर है. यह कम से कम एक सेकेंड में 1000 राउंड घूम रहा है. जिस वजह से बहुत ज्यादा चमक रहा है. 

अगले कुछ महीनों में हबल स्पेस टेलिस्कोप इस पहेली को सुलझाने का प्रयास करेगा. इसके केंद्र में इतनी ज्यादा रोशनी है और मैग्नेटिक फील्ड है कि यह किसी भी अंतरिक्षीय वस्तु को अपनी ओर किसी विशालकाय ब्लैक होल की तरह खींच सकता है. समझ यह नहीं आ रहा है कि यह मैग्नेटार है, सुपरनोवा है, या फिर ब्लैक होल. फिलहाल वैज्ञानिक इसकी स्टडी कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement