Advertisement

मंगल ग्रह पर कहां से आया 'कुत्ता'... ग्रैविटी मैप में रहस्यमयी 'Martian Dog' देख वैज्ञानिक हैरान

मंगल ग्रह के उत्तरी ध्रुव पर वैज्ञानिकों को एक 'कुत्ता' दिखा है. सतह के नीचे मौजूद इस आकृति को देखकर वैज्ञानिक हैरान हैं. क्योंकि वो मंगल ग्रह की ग्रैविटी का नक्शा बना रहे थे. तब उन्हें नॉर्थ पोल पर 20 अजीबोगरीब आकृतियां दिखाई दीं, जिसमें से एक यह 'Martian Dog' भी है.

लाल घेरे में दिख रहा है मंगल ग्रह पर कुत्ते जैसा दिखने वाला रहस्यमयी ब्लॉब. साथ में अन्य ब्लॉब भी दिख रहे हैं. (फोटोः बार्ट रूट) लाल घेरे में दिख रहा है मंगल ग्रह पर कुत्ते जैसा दिखने वाला रहस्यमयी ब्लॉब. साथ में अन्य ब्लॉब भी दिख रहे हैं. (फोटोः बार्ट रूट)
आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

मंगल ग्रह के उत्तरी ध्रुव (North Pole of Mars) पर कई रहस्यमयी आकृतियां देखी गई हैं. ये आकृतियां मंगल ग्रह की सतह के नीचे हैं. इनमें से एक है कुत्ते जैसी दिखने वाली आकृति. यह एक ब्लॉब (Blob) है, जो देखने में किसी कुत्ते जैसी नजर आती है. इस Martian Dog को देख कर वैज्ञानिक भी हैरान रह गए. 

असल में वैज्ञानिक मंगल ग्रह के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र (Gravitational Field) का नक्शा बना रहे थे. तभी उन्हें उत्तरी ध्रुव पर कई रहस्यमयी और घनी आकृतियां दिखाई पड़ीं. ये आकृतियां अत्यधिक ज्यादा ग्रैविटी वाले ब्लॉब हैं. यानी थक्का कह लीजिए या कोई बेहद घनत्व वाला स्थान. जिसके बनना भी अपने आप में एक रहस्य है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: चूहों की वो प्रजाति... जिसके नर 2-3 हफ्ते लगातार संबंध बनाकर देते हैं जान, शव खा जाती है मादा

इस नक्शे से इस ग्रह के ज्वालामुखियों के इतिहास और मंगल ग्रह के सबसे ऊंचे पहाड़ ओलिंपस मॉन्स के रहस्य भी उजागर हुए हैं. इस नक्शे में मंगल ग्रह की ग्रैविटी का पूरा डिटेल है. यानी पूरे ग्रह का इकलौता नक्शा. ये नक्शा तैयार किया गया है नासा के इनसाइट लैंडर के रिकॉर्ड्स, मार्स रीकॉन्सेंस ऑर्बिटर और यूरोपियन स्पेस एजेंसी के मार्स एक्सप्रेस के डेटा से. इनसे मंगल ग्रह की छिपी हुई ग्रैविटी में होने वाले बदलावों का पता चलता है. 

क्या दिखा नक्शा बनाते समय? 

इस नए नक्शे में मंगल ग्रह के उत्तरी ध्रुव पर 20 अंडरग्राउंड ब्लॉब दिखे. ये बोरिएलिस बेसिन में हैं. यह 300 करोड़ साला पुराना समुद्री तलहटी है. जो अब सूख चुका है. ये ब्लॉब अलग-अलग आकृतियों और आकारों में हैं. इनमें से एक कुत्ते की तरह दिखता है. इनका घनत्व 300 से 400 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ज्यादा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Elon Musk का ऐलान... SpaceX दो साल के अंदर मंगल पर 5 मानवरहित स्टारशिप भेजेगा

नीदरलैंड्स स्थित डेल्ट यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के प्लैनेटरी साइंटिस्ट और इस स्टडी के प्रमुख शोधकर्ता बार्ट रूट ने बताया कि ये रहस्यमयी आकृतियों के पीछे ज्वालामुखीय गतिविधियां भी हो सकती हैं. या फिर किसी प्राचीन उल्कापिंड के टकराने से बने ऊर्जा का पिंड हो सकती है. जो ज्यादा ग्रैविटी का समूह हो सकता है. हैरानी इस बात की है कि इनका कोई सबूत या संकेत सतह पर नहीं दिखता. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement