Advertisement

Starliner Mission Abort: बिना सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर के धरती पर वापस आएगा बोईंग का खराब स्पेसक्राफ्ट

NASA ने तय कर लिया है कि बोईंग का Starliner स्पेसक्राफ्ट बिना किसी यात्री के ही धरती पर वापस लाया जाएगा. इस दौरान नासा कई तरह के डेटा कलेक्ट करेगा. खाली लौट रहे स्टारलाइनर से अंतरिक्षयात्रियों को कोई रिस्क नहीं होगा. आइए जानते हैं कैसे और कब लौटेगा स्टारलाइनर... क्या है इसकी पूरी कहानी...

ये है बोईंग का स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट जो अब बिना सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर के धरती पर वापस लौटेगा. (फोटोः NASA) ये है बोईंग का स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट जो अब बिना सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर के धरती पर वापस लौटेगा. (फोटोः NASA)
ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने फैसला किया है कि बोईंग का खराब स्पेसक्राफ्ट Starliner बिना सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विलमोर (Butch Wilmore) के ही धरती पर वापस लौटेगा. यानी पूरी तरह से खाली. नासा के एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेल्सन ने कहा कि हमारी प्रायोरिटी सुनीता और बुच की जिंदगी बचाना है. इसलिए वो अभी स्पेस स्टेशन ही रहेंगे. 

नेल्सन ने कहा कि स्टारलाइनर से वापस लौटना सुरक्षित हो सकता है. जैसा कि हर बार रूटीन उड़ान में होता है. लेकिन यह एक टेस्ट फ्लाइट थी. जो कभी भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होती. न ही पूरी तरह से रूटीन उड़ान थी. दोनों की सुरक्षा ही हमारा कोर वैल्यू है. हम नासा और बोईंग के स्टाफ को शुक्रिया कहते हैं क्योंकि उन्होंने स्टारलाइनर की दिक्कतों पर बहुत ही डिटेल में काम किया है. अब इसे बिना किसी यात्री के ही लौटाया जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: NASA का बड़ा ऐलान... फरवरी में SpaceX के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से धरती पर आएंगी सुनीता विलियम्स

नासा प्रमुख ने ये नहीं बताया कि स्टारलाइनर कब वापस आएगा. लेकिन संभावना है कि स्टारलाइनर सितंबर के पहले हफ्ते में खुद ही स्पेस स्टेशन से अलग हो. यानी ऑटोनॉमस अनडॉकिंग करे. धरती पर नियंत्रित रीएंट्री (Controlled Autonomous Re-Entry) करते हुए तय स्थान पर लैंड करे. 

अब जानते हैं स्टारलाइनर की पूरी कहानी... 

सुनीता विलियम्स जिस स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से स्पेस स्टेशन गई हैं. यह उसकी पहली मानवयुक्त ट्रायल उड़ान थी. स्टारलाइनर की कहानी पढ़ेंगे तो पता चलेगा कि यह अंतरिक्षयान शुरू से अंत तक दिक्कतों से घिरा रहा है. 

बोईंग डिफेंस, स्पेस एंड सिक्योरिटी कंपनी ने एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन तक पहुंचाने और लाने के लिए स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट को बनाया.नासा ने कॉमर्शियल क्रू प्रोग्राम के तहत बोईंग को यह स्पेसक्राफ्ट बनाने के लिए कहा. करोड़ों-अरबों की फंडिंग की. इस स्पेसक्राफ्ट का मॉडल पहली बार 2010 में पेश किया गया था. 

Advertisement

नासा ने अक्तूबर 2011 में बोईंग को स्पेसक्राफ्ट बनाने के लिए हरी झंडी दी. स्टारलाइनर बनते-बनते 6 साल लग गए. 2017 में बना. 2019 तक परीक्षण उड़ान होते रहे. इन उड़ानों में कोई इंसान शामिल नहीं था. पहली मानवरहित ऑर्बिटल फ्लाइट टेस्ट 20 दिसंबर 2019 को हुई. इस उड़ान में कोई इंसान नहीं था. 

यह भी पढ़ें: Space Emergency: 8 दिन के लिए गई थीं सुनीता विलियम्स, स्पेस में फंसीं... जानिए 8 महीने कैसे सर्वाइव करेंगी, क्या है इमरजेंसी प्लान?

दो सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी की वजह से यह दूसरे ऑर्बिट में पहुंच गया. स्पेस स्टेशन से डॉकिंग हो नहीं पाई. दो दिन बाद न्यू मेक्सिको के व्हाइट सैंड्स मिसाइल रेंज में लैंड हुआ. 

दूसरी उड़ान में नियंत्रण खोया और थ्रस्टर्स फेल हो गए

दूसरी मानवरहित उड़ान 6 अप्रैल 2020 को हुई. मकसद स्पेस स्टेशन तक जाना था. डॉकिंग करनी थी. फिर वापस आना था. लेकिन लॉन्चिंग टालनी पड़ी. अगस्त 2021 में लॉन्चिंग की तैयारी हुई. लेकिन फिर स्पेसक्राफ्ट के 13 प्रोप्लशन वॉल्व में कमियां मिलीं.  

इसके बाद बोईंग ने पूरे स्पेसक्राफ्ट को फिर से बनाया. मई 2022 में ट्रायल उड़ान की तैयारी की गई. 19 मई 2022 को स्टारलाइनर ने फिर से उड़ान भरी. इस बार उसमें दो डमी एस्ट्रोनॉट्स बिठाए गए थे. यानी इंसानों जैसे दिखने वाले निर्जीव मॉडल. लेकिन ऑर्बिटल मैन्यूवरिंग और एटीट्यूड कंट्रोल सिस्टम थ्रस्टर्स फेल हो गए. 

Advertisement

किसी तरह से 22 मई 2022 को स्टारलाइनर को स्पेस स्टेशन से जोड़ा गया. 25 मई 2022 को स्टारलाइनर स्पेस स्टेशन से वापस धरती पर आया. रीएंट्री के समय स्पेसक्राफ्ट से नेविगेशन सिस्टम खराब हुआ. कम्यूनिकेशन गड़बड़ा गया. साथ ही जीपीएस सैटेलाइट से कनेक्शन टूटा. लेकिन बोईंग ने कहा ये सामान्य है. 

यह भी पढ़ें: पांच दिन से चल रही है भारतीय एस्ट्रोनॉट्स की अमेरिका में ट्रेनिंग, क्या इनकी मुलाकात सुनीता विलियम्स से होगी?

सुनीता वाली तीसरी उड़ान कई बार टलने के बाद हुई... 

तीसरी मानवयुक्त उड़ान साल 2017 में तय की गई थी. लेकिन कई वजहों से देरी होते-होते यह जुलाई 2023 तक आ गई. 1 जून 2023 को बोईंग ने कहा कि हम इस उड़ान को टाल रहे हैं. 7 अगस्त 2023 को कंपनी ने कहा कि स्पेसक्राफ्ट की सारी दिक्कतें खत्म हो चुकी हैं. अगली उड़ान 6 मई 2024 को तय की गई. यानी इस साल. 

लेकिन यह लॉन्चिंग फिर टाली गई. क्योंकि एटलस रॉकेट में ऑक्सीजन वॉल्व में कुछ दिक्कत आ रही थी. इसके बाद स्पेसक्राफ्ट में हीलियम लीक होने से लॉन्चिंग टाली गई. 5 जून को सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विलमोर इस स्पेसक्राफ्ट को लेकर अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए. 8 दिन बाद 13 जून को इन्हें वापस आना था लेकिन अब तक स्पेस स्टेशन पर ही फंसे हुए हैं. 

Advertisement

सुनीता को स्पेस स्टेशन पर अटकाने वाली स्टारलाइनर की पहली मानवयुक्त उड़ान थी... 

स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट की यह पहली मानवयुक्त उड़ान है. यानी सुनीता और बैरी के साथ इसने स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरी है. अंतरिक्ष यात्रा हमेशा से ही खतरों से भरा रहा है. लेकिन इस मिशन ने तो बोईंग के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. सवाल ये उठता है कि क्या हमारे एस्ट्रोनॉट्स अंतरिक्ष स्टेशन पर खतरे में हैं? 

स्पेस स्टेशन एक बार में आठ स्पेसक्राफ्ट को डॉक कर सकता है. यानी यहां पर किसी भी समय नया स्पेसक्राफ्ट अटैच करने की संभावना रहती है. 365 फीट लंबे स्पेस स्टेशन में पर्याप्त जगह है, जहां पर सुनीता विलियम्स आराम से और सुरक्षित रह सकती हैं. अगर स्पेसक्राफ्ट में कोई दिक्कत होती है तो उसे किसी भी समय धरती पर वापस भेजा जा सकता है. जो देरी हो रही है वह सतर्कता की वजह से की जा रही है. 

स्टारलाइनर के साथ कितनी गड़बड़ी है? 

नासा का कहना है कि स्टारलाइनर से हीलियम लीक होना बड़ी बात नहीं है. इसमें गलती सीलिंग की है. लेकिन बोईंग ने कहा कि वो पता कर रहे हैं कि ये लीक कैसे और क्यों हो रहा है. या हुआ है. जब स्पेसक्राफ्ट स्पेस स्टेशन से जोड़ा जा रहा था. तब इसके 5 थ्रस्टर्स ने काम नहीं किया. इन्हें फिर से स्टार्ट करना पड़ा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement