Advertisement

Artemis 1 Fuel Leak: फ्यूल लीक और दरार की वजह से नासा मिशन का काउंटडाउन रुका

कई सालों की नासा की मेहनत के बाद तैयार Artemis 1 मिशन की लॉन्चिंग में देरी की आंशका है. क्योंकि नासा ने रॉकेट में फ्यूल लीक होते हुए देखा है. नासा इसे 29 अगस्त 2022 की शाम साढ़े 6 से साढ़े 8 के बीच लॉन्च करने वाला था. फिलहाल नासा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

ईंधन रिसाव और खराब मौसम की वजह से टल सकता है NASA Artemis 1 मिशन का लॉन्च. (फोटोः एपी) ईंधन रिसाव और खराब मौसम की वजह से टल सकता है NASA Artemis 1 मिशन का लॉन्च. (फोटोः एपी)
aajtak.in
  • केप केनवरल,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

NASA के महत्वकांक्षी मून मिशन यानी अर्टेमिस 1 को फिलहाल टाला जा सकता है. क्योंकि 29 अगस्त 2022 को लॉन्च से कुछ समय पहले वैज्ञानिकों ने ईंधन के रिसाव (Fuel Leak) और दरार (Crack) देखा है. अब आशंका है कि नासा इस मिशन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दे. दुनिया का सबसे ताकतवर और बड़ा रॉकेट फ्लोरिडा स्थिति केनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड 39बी पर तैनात है. फिलहाल काउंटडाउन को रोक दिया गया है. 

Advertisement

अर्टेमिस 1 (Artemis 1) मिशन का लॉन्च विंडो 29 अगस्त 2022 की शाम साढ़े छह से साढ़े आठ के बीच था. नासा सोमवार की अलसुबह ये कहा कि हम एक छोटे फ्यूल लीक से जूझ रहे हैं. लेकिन उसने ये नहीं बताया कि इस मिशन में यह छोटी सी दिक्कत कितनी देरी कर सकती हैं. रॉकेट में ईंधन के तौर पर सुपर-कोल्ड हाइड्रोजन और ऑक्सीजन भरा जाता है. लेकिन लीक की वजह से ये काम रोक दिया गया था. इसके पहले कुछ समय के लिए तूफानी मौसम की वजह से भी ईंधन भरने का काम रोका गया था. 

अर्टेमिस 1 (Artemis 1) अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) का मार्स पर्सिवरेंस रोवर के बाद बेहद महत्वपूर्ण मिशन है. नासा स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) रॉकेट के जरिए ओरियन स्पेसशिप (Orion Spaceship) को चांद के चारों तरफ चक्कर लगाकर वापस आने के लिए भेज रहा है. ताकि साल 2025 में इंसानों को चंद्रमा की सतह पर उतारने के लिए अर्टेमिस मिशन का अगला हिस्सा भेजा जा सके. लेकिन फिलहाल आज के लॉन्च में देरी की आशंका जताई जा रही है. 

Advertisement

फ्यूल लीक अगर किसी दरार से हो रहा है. तो पहले टैंक्स को खाली करना होगा. उसके बाद उस दरार को सही से ठीक करना होगा. इसके बाद फिर से ईंधन भरकर रॉकेट को टेकऑफ के लिए तैयार करना होगा. इस काम में 24 घंटे या उससे ज्यादा समय भी लग सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement