Advertisement

चांद की सतह पर एस्ट्रोनॉट्स चलेंगे कार से, NASA ने दिया तीन कंपनियों को लूनर टरेन व्हीकल बनाने का काम

NASA चाहता है कि चांद पर उसके एस्ट्रोनॉट्स कार चलाएं. ताकि वो ज्यादा लंबी दूरी तय करके पानी की खोज कर सकें. इसलिए नासा ने तीन कंपनियों को चुना है. ये कंपनियां अब चांद की सतह पर चलने वाली लूनर टरेन व्हीकल्स यानी LTV बनाएंगे. जानिए क्या है नासा का पूरा प्लान...

ये है नासा के LTV प्रोजेक्ट के लिए लूनर आउटपोस्ट कंपनी की गाड़ी का डिजाइन. ये है नासा के LTV प्रोजेक्ट के लिए लूनर आउटपोस्ट कंपनी की गाड़ी का डिजाइन.
आजतक साइंस डेस्क
  • ह्यूस्टन,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

चंद्रमा की सतह पर लंबी दूरी तय करने के लिए नासा अपने एस्ट्रोनॉट्स के लिए कार बनवा रहा है. इस काम के लिए उसने तीन कंपनियों को चुना है. इंट्यूशिव मशींस (Intuitive Machines), लूनर आउटपोस्ट (Lunar Outpost) और वेंटुरी एस्ट्रोलैब (Venturi Astrolab) को नासा ने लूनर टरेन व्हीकल्स (Lunar Terrain Vehicles - LTV) बनाने का काम सौंपा है. 

ये तीनों कंपनियां अब नासा के अर्टेमिस मून मिशन (Artemis Moon Mission) के लिए लूनर रोवर बनाएंगे. इन रोवर्स का इस्तेमाल करके एस्ट्रोनॉट्स चांद की सतह पर ज्यादा दूरी तक रिसर्च वर्क कर पाएंगे. ये गाड़ियां अर्टेमिस-5 मिशन में एस्ट्रोनॉट्स के साथ चांद पर भेजी जाएंगी. जिसका टारगेट 2029 है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: DRDO ने रात में किया अग्नि-प्राइम न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, जल्द होगी सेना में शामिल

ह्यूस्टन स्थित नासा के जॉन्सन स्पेस सेंटर की डायरेक्टर वनेसा वाइस ने कहा कि हम अर्टेमिस जेनरेशन लूनर एक्स्प्लोरेशन व्हीकल बनाने जा रहे हैं. ये गाड़ियां चांद पर एस्ट्रोनॉट्स की ताकत और क्षमता बहुत ज्यादा हद तक बढ़ा देंगी. नासा अपने LTV को निजी कंपनियों से बनवाएगी. 

38 हजार करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट

चांद पर चलने वाली गाड़ियों के लिए तीनों कंपनियों को नासा कुल 38,374 करोड़ रुपए देगा. सभी कंपनियां पहले फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाएंगे. साल भर स्टडी करेंगी. उसके बाद नासा की जरूरतों के हिसाब से एलटीवी बनाएंगी. लेकिन सिर्फ एक ही कंपनी की एलटीवी चांद पर भेजी जाएगी. बाकी दो कंपनियां चाहें तो अपना रिसर्च जारी रख सकती हैं. या अपनी गाड़ियों को किसी अन्य प्राइवेट एजेंसी के जरिए चांद पर पहुंचा सकती हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष से आई रहस्यमयी वस्तु फ्लोरिडा के घर पर गिरी, छत में किया छेद

एक कंपनी की गाड़ी होगी सेलेक्ट

ये भी संभव है कि नासा भविष्य में इनमें से एक कंपनी की गाड़ी सेलेक्ट करे. बाकी दो कंपनियों की गाड़ियों यानी एलटीवी को बैकअप के तौर पर रखे. अर्टेमिस मिशन के दौरान ये एलटीवी रिमोटली ऑपरेट करके भी देखी जाएंगी. ताकि चांद पर कॉमर्शियल एक्टीविटीज के लिए भी इस्तेमाल की जा सकें. 

कई तरह से मदद करेंगे LTV

LTV का इस्तेमाल बिना एस्ट्रोनॉट के उन जगहों पर भी किया जा सकता है, जहां पर जाने में खतरा है. या जहां के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं है. जैसे चांद के अंधेरे वाला हिस्सा. या किसी क्रेटर में जाने से पहले इन एलटीवी को भेजकर उस जगह की रेकी कर ली जाए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement