Advertisement

NASA's Europa Clipper: 290 करोड़ km की दूरी... 6 साल की यात्रा, बृहस्पति ग्रह के चांद की ओर रवाना नासा का यान

NASA ने Europa Clipper नाम का स्पेसक्राफ्ट बृहस्पति ग्रह के चंद्रमा यूरोपा की तरफ भेज दिया है. 290 करोड़ km की यात्रा पूरी करने में इस यान को करीब 6 साल लगेंगे. यानी यह 2030 में यूरोपा तक पहुंचेगा. वहां यूरोपा की सतह के नीचे मौजूद समंदर में जीवन की खोज करेगा.

बृहस्पति ग्रह के लिए रवाना होने वाले नासा के अंतरिक्ष यान के साथ स्पेसएक्स फाल्कन हेवी रॉकेट कैनेडी स्पेस सेंटर के पैड 39ए से 14 अक्टूबर, 2024 को लॉन्च किया गया. (फोटोः एपी) बृहस्पति ग्रह के लिए रवाना होने वाले नासा के अंतरिक्ष यान के साथ स्पेसएक्स फाल्कन हेवी रॉकेट कैनेडी स्पेस सेंटर के पैड 39ए से 14 अक्टूबर, 2024 को लॉन्च किया गया. (फोटोः एपी)
आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बृहस्पति ग्रह के चंद्रमा यूरोपा (Europa) की स्टडी के लिए यान लॉन्च कर दिया है. फ्लोरिडा के केप केनवरल स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से यूरोपा क्लिपर (Europa Clipper) नाम का स्पेसक्राफ्ट SpaceX के फॉल्कन हैवी रॉकेट से लॉन्च किया गया. इस यान को यूरोपा तक पहुंचने में 2030 तक का समय लगेगा.

यह भी पढ़ें: बड़े प्रयोग की तैयारी में ISRO... दो अलग-अलग स्पेसक्राफ्ट को जोड़ा जाएगा अंतरिक्ष में

Advertisement

यहां नीचे देखिए इस यात्रा का वीडियो

290 करोड़ km दूरी, साढ़े पांच साल की खतरनाक यात्रा

यूरोपा क्लिपर एक रोबोटिक सोलर पावर्ड यान है. यह बृहस्पति ग्रह की कक्षा यानी ऑर्बिट में 2030 में प्रवेश करेगा. इस दौरान यह 290 करोड़ किलोमीटर की यात्रा करेगा. इस यात्रा में उसे करीब साढ़े पांच साल लगेंगे. अगर सबकुछ सही रहा तो. इस लॉन्चिंग को पहले किया जाना था लेकिन Hurricane Milton की वजह से टाल दिया गया था. 

बृहस्पति ग्रह की ऑर्बिट में पहुंचने के बाद नासा का यान तीन साल में यूरोपा चंद्रमा के नजदीक से 49 बार गुजरेगा. इसकी सबसे नजदीकी यात्रा यूरोपा मून की सतह से 25 किलोमीटर ऊंचाई की होगी. यूरोपा क्लिपर को वहां पर धरती से 20 हजार गुना ज्यादा मैग्नेटिक फील्ड का सामना करना पड़ेगा. साथ ही भयानक रेडिशन का भी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ISRO करेगा SpaceX के फॉल्कन जैसे विशालकाय रॉकेट की लॉन्चिंग, जानिए कैसे?

इस ताकतवर मैग्नेटिक फील्ड की वजह से सौर कण को बृहस्पति खींचता है. इसलिए रेडिशएन बहुत ज्यादा होता है. ऐसे में यूरोपा क्लिपर को खतरा भी है. यूरोपा क्लिपर में 2750 किलोग्राम ईंधन है. जो इसे बृहस्पति तक लेकर जाएगा. 

100 फीट लंबा, 58 फीट चौड़ा है यूरोपा क्लिपर यान

यूरोपा क्लिपर स्पेसक्राफ्ट को नासा ने बेहद बड़ा बनाया है. यह 100 फीट लंबा है. जब इसके सोलर पैनल और एंटीना खुल जाते हैं, तब इसकी चौड़ाई कुल मिलाकर 58 फीट होती है. तब यह एक बास्केटबॉल कोर्ट के आकार का हो जाता है. इसका वजन करीब 6000 किलोग्राम है. 

यह भी पढ़ें: 'दुनिया को खत्म कर देगा Apophis एस्टेरॉयड', ISRO चीफ ने तबाही को लेकर चेताया

बृहस्पति के पास 95 चंद्रमा, चौथे सबसे बड़े मून की स्टडी

बृहस्पति ग्रह के पास 95 चंद्रमा है. बर्फीला यूरोपा चौथा सबसे बड़ा चांद है. यह धरती के व्यास का एक चौथाई है. इसकी सतह पर नमकीन पानी का बर्फीला समंदर है. माना जाता है कि इस चंद्रमा पर पृथ्वी से दोगुना पानी है. यह उम्मीद भी लगाई जाती है कि यहां पर जीवन मौजूद हो सकता है. या पनप रहा हो. या कभी पहले रहा हो. 

Advertisement

यूरोपा का व्यास 3100 किलोमीटर है. पृथ्वी के बाद इस चंद्रमा पर जीवन का संकेत मिल सकता है. क्योंकि इसकी सह पर 15 से 25 किलोमीटर मोटी बर्फ की चादर है. जिसके नीचे 60 से 165 किलोमीटर गहरा समंदर है. इस समंदर में जीवन की उम्मीद है. यूरोपा क्लिपर हमारे सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह की यात्रा पर है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement