Advertisement

सूरज के गुस्से से दुनिया को बचाने वाली महिला बनी नासा की पहली साइंस चीफ, जानें कौन हैं Nicola Fox

पहली बार नासा में साइंस चीफ पद किसी महिला वैज्ञानिक को दिया गया है. लंबे समय से सूर्य का अध्ययन कर रहीं निकोल फॉक्स अब नासा की नई साइंस चीफ होंगी. निकोला सूर्य से निकलने वाले रेडिएशन, ग्रहों और उपग्रहों पर उसके प्रभावों की स्टडी कर रही हैं. आइए जानते हैं कि कौन हैं निकोला फॉक्स...

ये हैं Nicola Fox, जिन्हें नासा के महत्वपूर्ण साइंस विभाग का प्रमुख बनाया गया है. (फोटोः गेटी) ये हैं Nicola Fox, जिन्हें नासा के महत्वपूर्ण साइंस विभाग का प्रमुख बनाया गया है. (फोटोः गेटी)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने पहली बार साइंस चीफ (Science Chief) का पद किसी महिला को दिया है. 27 फरवरी 2023 को नासा के एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेल्सन (Bill Nelson) ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि लंबे समय से सूर्य (Sun) की स्टडी कर रहीं सीनियर साइंटिस्ट निकोला फॉक्स (Nicola Fox) अब नासा की साइंस चीफ होंगी. निकोला को प्यार से निकी फॉक्स भी बुलाया जाता है. 

Advertisement

बिल नेल्सन ने 54 वर्षीय निकोला के पुराने कार्यों की तारीफ करते हुए बताया कि इनकी स्टडीज की बदौलत ही दुनिया को कई बार सौर तूफानों से बचाने में मदद मिली है. निकोला सौर तूफानों, सौर लहरों, सौर विकिरण से ग्रहों और उपग्रहों (Satellites) पर होने वाले प्रभावों की स्टडी कर रही हैं. 

पार्कर सोलर प्रोब की खासियतों और उपयोगों के बारे में बताती निकोला फॉक्स. (फोटोः रॉयटर्स)

निकोला फॉक्स के अध्ययनों का फायदा नासा को कई बार मिला है. जिसकी बदौलत नासा ने सूरज की स्टडी करने वाले सैटेलाइट पार्कर सोलर प्रोब (Parker Solar Probe) को तैयार किया था. निकोला पार्कर सोलर प्रोब की प्रमुख वैज्ञानिक भी रही हैं. निकोला नासा के साइंस डायरेक्टोरेट की प्रमुख होंगी. जिसका सालाना बजट 7 बिलियन डॉलर्स यानी 57,898 करोड़ रुपये है. 

कितना महत्वपूर्ण है निकोला का विभाग

Advertisement

इसी साइंस डायरेक्टोरेट ने मंगल ग्रह (Mars) पर स्टडी करने वाले रोबोट्स, रोवर, लैंडर आदि तैयार किए हैं. साथ ही जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (James Webb Space Telescope - JWST) बनाया है. जो लगातार अंतरिक्ष में नई आकाशगंगाओं, ग्रहों, तारों आदि की खोज कर रहा है. तो आप समझ सकते हैं कि निकोला के पास कितने महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी है. 

एलियन-UFO की स्टडी भी करवाएंगी

निकोला की टीम अमेरिकी मिलिट्री के साथ मिलकर एलियंस और एलियनयानों (UFO) की खोजबीन और स्टडी भी करेंगी. ताकि अनआइडेंटिफाइड एरियल फेनोमेना (UAP) की असलियत सामने आ सके. क्योंकि व्हाइट हाउस (White House) और अमेरिकी रक्षा मंत्रालय यानी पेंटागन इन एलियनयानों को अमेरिका के लिए खतरा मानते हैं. 

निकोला से पहले थे थॉमस जरबचेन

निकोला से पहले साइंस डायरेक्टोरेट के प्रमुख थॉमस जरबचेन थे. ये एक स्विस-अमेरिकन एस्ट्रोफिजिसिस्ट हैं. थॉमस साल 2016 से इस विभाग के प्रमुख थे. पिछले साल दिसंबर में वो रिटायर हो गए थे. तीन महीने तक थॉमस की डिप्टी सैंडा कोनेली विभाग को संभाल रही थीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement