Advertisement

NASA का नया स्पेस स्टेशन धरती के चक्कर नहीं लगाएगा, इस ग्रह के चारों तरफ घूमेगा

2030 में धरती के चारों तरफ घूम रहा स्पेस स्टेशन खत्म होने वाला है. NASA की योजना है कि अब वो स्पेस स्टेशन धरती से दूर एक अन्य ग्रह के पास बनाएगा. इससे अंतरिक्ष यात्राओं को फायदा भी होगा.

Nasa Space Station: ये है नासा का कैपस्टोन सैटेलाइट जो नए स्पेस स्टेशन के लिए स्टडी करेगा. (फोटोः डैनियल रटर/NASA) Nasa Space Station: ये है नासा का कैपस्टोन सैटेलाइट जो नए स्पेस स्टेशन के लिए स्टडी करेगा. (फोटोः डैनियल रटर/NASA)
aajtak.in
  • पासाडेना,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST
  • स्पेस स्टेशन से होगा अंतरिक्ष यात्राओं को फायदा
  • ऑर्बिट की स्टडी के लिए सैटेलाइट जा चुका है

धरती के चारों तरफ चक्कर लगा रहा अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (International Space Staion - ISS) साल 2030 तक बेकार हो जाएगा. लेकिन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने नए ग्रह के चारों तरफ घूमने वाले स्पेस स्टेशन की योजना बना ली है. इसकी जांच के लिए उसने माइक्रोवेव के आकार का सैटेलाइट भी रवाना कर दिया है. यह सैटेलाइट धरती की कक्षा के बाहर भी जा चुका है. जल्द ही यह बताएगा कि स्पेस स्टेशन कहां और कैसे बनेगा. 

Advertisement

इस स्पेस स्टेशन का फायदा ये होगा कि इंसान चांद की यात्रा आसानी से कर सकेगा. इतना ही नहीं इंसान मंगल की यात्रा या किसी और ग्रह की यात्रा के लिए इस स्पेस स्टेशन पर रुककर आराम कर सकेगा. नासा ने स्पेस स्टेशन बनाने से पहले जो सैटेलाइट छोड़ा है, उसका नाम कैपस्टोन (Capstone). 

चंद्रमा के चारों तरफ चक्कर लगाते हुए करेगा पूरी स्टडी, स्पेस स्टेशन के लिए सही ऑर्बिट की पहचान करेगा. (फोटोः डैनियल रटर/NASA) 

कुछ ही सालों में नासा का नया स्पेस स्टेशन अंतरिक्ष में बनेगा. यह धरती की कक्षा के चारों तरफ चक्कर नहीं लगाएगा. बल्कि, चंद्रमा के चारों तरफ घूमेगा. इसे चंद्रमा का दरवाजा (Lunar Gateway) बुलाया जाएगा. धरती के बाद यह दूसरी बार होगा जब किसी प्राकृतिक ग्रह के चारों तरफ स्पेस स्टेशन चक्कर लगाएगा. यह जिस कक्षा में घूमेगा उसे नीयर-रेक्टीलीनियर हैलो ऑर्बिट (NRHO) कहते हैं. 

Advertisement

कैपस्टोन (Capstone) सैटेलाइट को चांद तक जाने में अभी चार महीने और लगेंगे. इसके बाद वह चांद के चारों तरफ करीब छह महीने तक चक्कर लगाएगा. डेटा कलेक्ट करेगा. ताकि नासा यह पता कर सके कि लूनर गेटवे के लिए सही ऑर्बिट है या नहीं. कैपस्टोन (Capstone) चांद के उत्तरी ध्रुव से 1600 किलोमीटर और दक्षिणी ध्रुव से 70 हजार किलोमीटर दूर की कक्षा में चक्कर लगाएगा. एक बार चक्कर लगाने में उसे सात दिन का समय लग सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement