Advertisement

सबसे पहले कब हुई थी कुत्तों की इंसानों से दोस्ती? प्राचीन हड्डी से हुआ खुलासा

कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे मित्रों में से एक माने जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कुत्ते सबसे पहले इंसानों के दोस्त कब बने. वैज्ञानिकों को कुत्ते की एक प्राचीन हड्डी मिली है, जिससे पता चलता है कि कुत्ते कब इंसानों के पालतू बन गए. आप भी यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि ये दोस्ती कब शुरू हुई?

कुत्ते ही इंसानों के सबसे पुराने दोस्त और वफादार रहे हैं. अब ये बात वैज्ञानिक तौर पर पुख्ता हो चुकी है. (फोटोः गेटी) कुत्ते ही इंसानों के सबसे पुराने दोस्त और वफादार रहे हैं. अब ये बात वैज्ञानिक तौर पर पुख्ता हो चुकी है. (फोटोः गेटी)
aajtak.in
  • बॉन (जर्मनी),
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

कुत्तों के साथ इंसानों का रिश्ता बेहद पुराना है. कुत्ते की एक प्राचीन हड्डी मिली है जो यह बताती है कि हम इंसानों ने कुत्तों को अपना दोस्त कब बनाया. हड्डी की जब कार्बन डेटिंग की गई तो पता चला कि ये रिश्ता करीब 17 हजार साल पुराना है. यानी सैकड़ों सदियों से कुत्ते इंसानों के सबसे प्रिय मित्र बने हुए हैं. 

Advertisement

स्पेन के बास्क काउंटी में एक गुफा है, जिसका नाम है एर्रेल्ला (Erralla Cave). साल 1985 में यहां पर कुत्ते की ह्यूमरस (Humerus) हड्डी मिली थी. जिसकी कार्बन डेटिंग की गई तो पता चला कि यह 17,410 से 17,049 साल पुरानी है. शुरुआत में कुछ वैज्ञानिकों ने कहा कि यह भेड़िया की हड्डी है लेकिन बाद जांच करने से पता चला कि यह कुत्ते की हड्डी है. यह केनिस फैमिलियारिस (Canis familiaris) की हड्डी है. यानी कुत्ते की सबसे पुरानी हड्डी जिसमें एक बड़ी दरार बनी हुई थी. 

ये है कुत्ते की सबसे पुरानी हड्डी, जिसने इंसानों के साथ कुत्तों के रिश्ते का खुलासा किया. (फोटोः मॉन्ट्सेराट हर्वेला)

इसके आंकड़ों से पता चलता है कि कुत्ते कब से इंसानों के दोस्त बने. कुत्ते असल में भेड़ियों (Canis lupus) के वंशज हैं. ऐसा माना जाता है कि इनकी दो प्रजातियां करीब एक लाख साल पहले अलग-अलग रहते थे. एक प्रजाति इंसानों के करीब आने लगी. ये बात कोई 40 से 20 हजार साल पुरानी है. इसी दौरान भेड़ियों की एक प्रजाति इंसानों की पालतू बनने लगी. इंसानों के साथ उनकी बस्तियों में आने-जाने लगी. साथ रहने लगी. 

Advertisement

लेकिन बायोलॉजिकल सबूतों की कमी के चलते सही समय का पता नहीं चल रहा था. धीरे-धीरे विज्ञान आगे बढ़ने लगा. डीएनए के स्तर पर जांच पड़ताल होने लगी. जब डीएनए सिक्वेसिंग और एनालिसिस किया गया तब पता चला कि भेड़ियों से कुत्तों के बनने की कहानी 40 से 15 हजार साल के बीच शुरू हुई. यानी ये इंसानों के करीब आने लगे. एर्राल्ला गुफा में मिली हड्डी पश्चिमी यूरोप के अपर पैलियोलिथिक काल से जुड़ी हुई है. उस समय की संस्कृति को मैगडेलनियन (Magdalenian) कहते हैं. समय था 17 से 12 हजार पुराना. 

इसके बाद फ्रांस के जिरोंडे और जर्मनी के बॉन-ओबरकासेल में कुछ हड्डियां और मिलीं. जो ये बताती हैं कि कुत्तों और इंसानों के बीच का रिश्ता 15 से 13 हजार साल पुराना है. लेकिन वैज्ञानिक इस बात से संतुष्ट नहीं हो पा रहे थे. तब बास्क यूनिवर्सिटी के एंथ्रोपोलॉजिस्ट मॉन्ट्सेराट हर्वेला ने एर्राल्ला गुफा से मिली हड्डी का फिर से जेनेटिक एनालिसिस किया. इसके बाद उन्होंने यह पुख्ता कर दिया कि इंसानों का दोस्त बनने वाले पहले कुत्ते 17,410 साल पुराने थे. यह स्टडी जर्नल ऑफ आर्कियोलॉजिकल साइंसः रिपोर्ट्स में प्रकाशित हुई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement