Advertisement

आम आदमी के मुकाबले ज्यादा जीते हैं नेता, नए शोध से पता लगा

एक नए शोध से पता चला है कि दुनिया भर के नेता, आम जनता के मुकाबले ज्यादा जीते हैं. यानी उनकी उम्र आम इंसान से ज्यादा होती है. वैज्ञानिकों ने इसकी वजह भी बताई है.

आम लोगों की तुलना में नेताओं की उम्र ज्यादा होती है (Photo: jaime lopes/unsplash) आम लोगों की तुलना में नेताओं की उम्र ज्यादा होती है (Photo: jaime lopes/unsplash)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • 11 देशों के 57,500 से ज्यादा नेताओं का डेटा लिया
  • आम आदमी के मुकाबले नेताओं की उम्र ज्यादा होती है

दुनिया को प्रभावित करने वाले नेताओं से जुड़ी एक खास बात, वैज्ञानिकों को पता चली है. एक नई रिसर्ज से साबित हुआ है कि नेता, आम लोगों की तुलना में कहीं ज्यादा जीवन जीते हैं. इससे, दुनिया भर के कुलीन और आम लोगों के बीच की गहरी असमानता का भी पता चलता है.

शोध के मुताबिक, समय के साथ ये अंतर बढ़ता जा रहा है. 19वीं सदी के अंत और 20वीं सदी की शुरुआत में, अधिकांश देशों के नेताओं की मृत्यु दर सामान्य आबादी की तरह ही थी. लेकिन 20वीं शताब्दी के दौरान, मृत्यु दर का अंतर सभी देशों में व्यापक रूप से बढ़ गया.

Advertisement

57 हजार से ज्यादा नेताओं का डेटा लिया

यह शोध ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (University of Oxford) ने किया है और इसे यूरोपियन जर्नल ऑफ एपिडेमियोलॉजी (European Journal of Epidemiology) में प्रकाशित किया गया है. शोधकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, स्विटजरलैंड, यूके और अमेरिका सहित 11 देशों के 57,500 से ज्यादा नेताओं के डेटा पर शोध किया और इस नतीजे पर पहुंचे. टीम ने 1816 से 2017 के बीच, सभी देशों को राजनेताओं के रिकॉर्ड का विश्लेषण किया था.

 अमेरिका में आम लोगों और नेताओं के बीच जीवन प्रत्याशा में अंतर 7 साल (Photo: joseph chan/Unsplash)

इनमें महिला नेताओं की संख्या 3 प्रतिशत से 21 प्रतिशत के बीच है. शोध में यह भी पता चला कि महिलाएं, पुरुषों की तुलना में औसतन ज्यादा समय तक जीवित रहती हैं. वर्तमान में, स्विट्जरलैंड में आम लोगों और नेताओं के बीच जीवन प्रत्याशा (Life expectancy) का अंतर 3 साल है और अमेरिका में 7 साल साल. जबकि इटली में एक आम इंसान की मौत की संभावना, उसी उम्र और लिंग के नेताओं के मुकाबले 2.2 गुना ज्यादा होती है. न्यूजीलैंड में ये 1.2 गुना ज्यादा है.

Advertisement

इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं

ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से ऐसा हो सकता है. उदाहरण के लिए, 20वीं शताब्दी के शुरुआती 50 सालों में कुलीन और पेशेवर लोगों में धूम्रपान की दर ज्यादा थी. हालांकि, 1950 के दशक से दरों में गिरावट आ रही है. शायद, अध्ययन में इस बात का अनुमान भी लगाया गया है कि आम जनता की तुलना में नेताओं के बीच धूम्रपान की दरों में तेजी से गिरावट आई है.

ये भी माना जा रहा है कि इसके पीछे दिल के स्वास्थ्य का भी थोड़ा बहुत लेना-देना हो सकता है. राजनेताओं में दिल की बीमारी का जोखिम, आम लोगों की तुलना में ज्यादा होता है. लेकिन 1960 के दशक में एंटीहाइपरटेंसिव ड्रग्स व्यापक रूप से उपलब्ध होने लगीं, जिससे इलाज आसान हो गया. 

 

एक और बड़ा और शायद सबसे स्पष्ट कारण हो सकता है- पैसा और आर्थिक असमानता. राजनेताओं की सैलरी औसत आबादी की तुलना में ज्यादा होती है, जिससे वे दीर्घायु और स्वास्थ्य रहते हैं. वजह चाहे जो भी हो, यह साफ है कि नेताओं और सामान्य आबादी के बीच जीवन जीने का अंतर गहरा हो रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement