Advertisement

जेब्राफिश में पाया जाने वाला प्रोटीन इंसानों में पुरानी स्पाइनल डिस्क को कर सकता है रीजनरेट

इंसानों में डिस्क से जुड़ी समस्याएं बढ़ रही हैं. डिस्क जल्दी कमजोर हो रही है, जिससे पीठ और गर्दन के आसपास दर्द रहता है. लेकिन इसका इलाज केवल दर्द निवारक दवाएं और गंभीर मामलों में डिस्क रिप्लेसमेंट है. लेकिन पुणे के आगरकर रिसर्च इंस्टीट्यूट ने एक शोध किया है, जो इसके इलाज में मददगार साबित हो सकता है.

जेब्राफिश की रीढ़ की हड्डी में पाया जाता है ये प्रोटीन  (Photo: Getty) जेब्राफिश की रीढ़ की हड्डी में पाया जाता है ये प्रोटीन (Photo: Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

जेब्राफिश (Zebra Fish) की रीढ़ की हड्डी (Backbone) में एक प्रोटीन पाया जाता है, जो स्पाइनल डिस्क (Spinal discs) के रखरखाव और मेरुदण्ड (vertebrae) में पुरानी डिस्क को रीजनरेट करने में मदद करता है. भारतीय वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि यही प्रोटीन, इंसानों में कमजोर पड़ चुके डिस्क को रीजनेरेट करने में मददगार साबित हो सकता है. 

मनुष्यों में, डिस्क स्वाभाविक रूप से कमजोर पड़ जाती है, जिससे पीठ के निचले हिस्से, गर्दन और आसपास में दर्द होता है और स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं होती हैं. वर्तमान में, कमजोर पड़ चुके डिस्क के लिए केवल सिंप्टोमैटिक ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं, जिनमें दर्द निवारक या सूजन-रोधी दवाएं शामिल हैं. गंभीर मामलों में डिस्क रिप्लेसमेंट या डिस्क फ्यूजन सर्जरी की जाती है. इसलिए, डिस्क को कमजोर होने से बचाने या उसके रीजनरेशन के लिए इलाज को विकसित करना सबसे बड़ी ज़रूरत है.

Advertisement
आगरकर रिसर्च इंस्टीट्यूट ने किया शोध

मेडिकल परीक्षणों से मानव डिस्क के कमजोर होते जाने की स्टेज़ से जुड़ी इनसाइट तो मिलती है, लेकिन डिस्क के रखरखाव में भूमिका निभाने वाली सेलुलर और मॉलिक्यूलर प्रोसेस के बारे में सीमित जानकारी उपलब्ध है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कमजोर होते डिस्क की गति को कम करने या मनुष्यों में डिस्क को फिर से पैदा करने पर आधारित कोई चिकित्सा प्रक्रिया या उपचार नहीं है.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्त संस्थान, आगरकर रिसर्च इंस्टीट्यूट (Agharkar Research Institute-ARI), पुणे द्वारा किए गए एक शोध से पता चला है कि इंटरवर्टीब्रल डिस्क सेल से एक प्रोटीन स्रावित होता है, जिसे सेलुलर कम्यूनिकेशन नेटवर्क फैक्टर 2a (Ccn2a) कहा जाता है. यह प्रोटीन कमजोर और पुराने हो चुके डिस्क में डिस्क को रीजनरेट करने में मदद करता है.

Advertisement

इस शोध में एक मॉडल जीव के तौर पर ज़ेब्राफिश का इस्तेमाल किया गया. शोध में पता चला है कि इंडोजीनस सिग्नलिंग कैस्केड को एक्टिवेट करके, कमजोर हो चुकी डिस्क में रीजनरेशन संभव है. वैज्ञानिकों ने यह भी पाया कि Ccn2a-FGFR1-SHH सिग्नलिंग कैस्केड डिस्क के रखरखाव और डिस्क रीजनरेशन में सकारात्मक भूमिका निभाता है. यह शोध डेवलपमेंट जर्नल में प्रकाशित किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement