Advertisement

Russia Luna 25 Mission: 47 साल बाद रूस ने भेजा अपना मून मिशन, Chandrayaan-3 से पहले उतरेगा चांद पर!

Russia ने अपना मून मिशन Luna-25 सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. यह मिशन भारत के Chandrayaan-3 से करीब एक महीना बाद लॉन्च किया गया है. लेकिन यह संभवतः चंद्रयान-3 से पहले चांद की सतह पर लैंड करेगा. रूस करीब 47 साल बाद चांद पर अपना कोई लैंडर उतार रहा है.

रूस ने चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के करीब एक महीने बाद अपना मून मिशन लॉन्च कर दिया है. (फोटोः एपी) रूस ने चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के करीब एक महीने बाद अपना मून मिशन लॉन्च कर दिया है. (फोटोः एपी)
ऋचीक मिश्रा
  • मॉस्को,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST

Russia ने करीब 47 साल बाद चांद पर अपना मून मिशन भेजा. 11 अगस्त की सुबह 4:40 बजे के करीब अमूर ओब्लास्ट के वोस्तोनी कॉस्मोड्रोम से Luna-25 Lander मिशन लॉन्च किया गया. लॉन्चिंग सोयुज 2.1बी (Soyuz 2.1b) रॉकेट से किया गया.  इसे लूना-ग्लोब (Luna-Glob) मिशन भी कहते हैं. 

यह रॉकेट करीब 46.3 मीटर लंबा है. इसका व्यास 10.3 मीटर है. इसका वजन 313 टन है. चार स्टेज के रॉकेट ने Luna-25 लैंडर को धरती के बाहर एक गोलाकार ऑर्बिट में छोड़ा. जिसके बाद यह स्पेसक्राफ्ट चांद के हाइवे पर निकल गया. इस हाइवे पर ही 5 दिन की यात्रा करेगा. इसके बाद चांद के चारों तरफ 7-10 दिन चक्कर लगाएगा. 

Advertisement

21 या 22 अगस्त को लूना-25 चांद की सतह पर उतरेगा. इसका लैंडर चांद की सतह पर 18 किलोमीटर ऊपर पहुंचने के बाद लैंडिंग शुरू करेगा. करीब 15 किलोमीटर ऊंचाई कम करने के बाद 3 किलोमीटर की ऊंचाई से पैसिव डिसेंट होगा. यानी धीरे-धीरे लैंडर चांद की सतह पर उतरेगा. 700 मीटर ऊंचाई से थ्रस्टर्स तेजी से ऑन होंगे ताकि इसकी गति को धीमा कर सकें. 20 मीटर की ऊंचाई पर इंजन धीमी गति से चलेंगे. ताकि यह लैंड हो पाए.

चांद की सतह पर क्या काम करेगा Luna-25

लूना-25 चंद्रमा की सतह पर साल भर काम करेगा. इसका वजन 1.8 टन है. इसमें 31 KG के वैज्ञानिक यंत्र हैं. एक खास यंत्र लगा है जो सतह की 6 इंच खुदाई करके, पत्थर और मिट्टी का सैंपल जमा करेगा. ताकि फ्रोजन वाटर यानी जमे हुए पानी की खोज की जा सके. ताकि भविष्य में जब इंसान चांद पर बेस बनाए तो उसके लिए वहां पानी की व्यवस्था की जा सके. 

Advertisement

चांद पर कहां उतरेगा रूस का मून मिशन

Luna-25 चांद के दक्षिणी ध्रुव के पास मौजूद बोगुस्लावस्की क्रेटर (Boguslavsky Crater) के पास उतरेगा. इसके पास लैंडिंग के लिए 30 x 15km की रेंज मौजूद है. लूना-25 एक रोबोटिक लूनर स्टेशन है. रूस के इस लैंडिंग का मुख्य मकसद ये है कि वो दिखाना चाहता है कि चांद पर वह सॉफ्ट लैंडिंग करा सकता है. इस दौरान इसके पेलोड्स चांद की सतह से मिट्टी लेकर उनका परीक्षण करेंगे. ड्रिलिंग करने की क्षमता दिखाई जाएगी. 

Luna-25 में लगे हैं 9 साइंटिफिक पेलोड्स

ADRON-LR: यह यंत्र चांद की सतह पर न्यूट्रॉन्स और गामा-रे का विश्लेषण करेगा. 
THERMO-L: यह चांद की सतह पर गर्मी की जांच करेगा.
ARIES-L: चांद के वायुमंडल यानी एग्जोस्फेयर पर प्लाज्मा की जांच करेगा.
LASMA-LR: यह एक लेजर स्पेक्ट्रोमीटर है.
LIS-TV-RPM: खनिजों की जांच और तस्वीरों के लिए इंफ्रारेड स्पेक्ट्रोमीटर है.
PmL: यह धूल और माइक्रो-मेटियोराइट्स की जांच करेगा.
STS-L: पैनारोमिक और लोकल इमेज लेगा. 
Laser Reflectometer: चांद की सतह पर रेंजिंग एक्सपेरीमेंट्स करेगा.
BUNI: लैंडर को पावर देगा और साइंस डेटा को जमा करेगा. धरती पर भेजेगा. 

यूक्रेन पर हमले के बाद रूस का बड़ा स्पेस मिशन

यूक्रेन पर हमला करने के बाद पहली बार रूस किसी दूसरे ग्रह या उपग्रह के लिए अपना मिशन भेजने को तैयार हुआ है. हालांकि, रूसी स्पेस एजेंसी ने कहा कि हम किसी देश या स्पेस एजेंसी के साथ प्रतियोगिता नहीं कर रहे हैं. हमारे लैंडिंग इलाके भी अलग हैं. भारत या किसी और देश के मून मिशन से हमारी न तो टक्कर होगी. न हम किसी के रास्ते में आएंगे. 

Advertisement

रूस ने ISRO से मांगी थी मदद लेकिन बात नहीं बनी

Luna-25 मिशन की शुरुआत 1990 में हुई थी. लेकिन यह अब जाकर पूरा होने वाला है. रूस ने इस मिशन के लिए जापानी स्पेस एजेंसी JAXA को साथ लाने की कोशिश की थी लेकिन जापान ने मना कर दिया था. फिर उसने इसरो से मदद करने की अपील की थी. लेकिन बात बनी नहीं. इसके बाद रूस ने खुद ही रोबोटिक लैंडर बनाने की योजना बनाई. 

दो साल की देरी से हो रही है रूस की बड़ी लॉन्चिंग

रूसी स्पेस एजेंसी लूना-25 को पहले अक्टूबर 2021 में लॉन्च करना चाहती थी. लेकिन इसमें करीब दो साल की देरी हुई है. लूना-25 के साथ यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) पायलट-डी नेविगेशन कैमरा की टेस्टिंग करना चाहता था. लेकिन यूक्रेन पर हमला करने की वजह से दोनों स्पेस एजेंसियों ने नाता तोड़ लिया. 

लॉन्च के समय खाली कराया गया पूरा गांव

रूस ने Luna-25 की लॉन्चिंग पूर्व की तरफ मौजूद वोस्तोनी कॉस्मोड्रोम से की. इसके लिए सोयूज-2.1बी/फ्रिगेट (Soyuz-2.1b/Fregat) रॉकेट का इस्तेमाल किया गया. लॉन्च के समय पास का एक पूरा गांव खाली कराया जाएगा. वहां के लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया. क्योंकि रॉकेट के निचला हिस्सा उस स्थान पर गिर सकता है. स्थानीय किसानों, शिकारियों को भी सचेत कर दिया गया था कि लॉन्च के समय और बाद में कुछ समय तक इस गांव के आसपास न रहें. आसमान से रॉकेट के टुकड़े गिर सकते हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement