Advertisement

अंतरिक्ष से नीचे आ रहा है यूरोपियन स्पेस एजेंसी का पुराना सैटेलाइट सालसा, यहां होगी री-एंट्री

यूरोपियन स्पेस एजेंसी का Salsa सैटेलाइट 8 सितंबर 2024 को धरती पर गिरेगा. यह सैटेलाइट धरती से 1.30 लाख किलोमीटर दूर से आ रहा है. एजेंसी इसे वायुमंडल में नियंत्रित तरीके से नीचे लाएगी, ताकि यह जलकर खत्म हो जाएगा. इसके बाद बचा हुआ हिस्सा दक्षिणी प्रशांत महासागर में गिरे. जानिए क्या इससे खतरा है?

ये है यूरोपियन स्पेस एजेंसी का सालसा सैटेलाइट जो धरती की तरफ आ रहा है. (सभी फोटोः ESA) ये है यूरोपियन स्पेस एजेंसी का सालसा सैटेलाइट जो धरती की तरफ आ रहा है. (सभी फोटोः ESA)
आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) का एक पुराना सैटेलाइट अब धरती की ओर बढ़ रहा है. 8 सितंबर 2024 को इसकी वायुमंडल में री-एंट्री होगी. इसमें आते ही यह जलने लगेगा. स्पेस एजेंसी इसे कंट्रोल्ड तरीके से पृथ्वी पर गिरा रही है, ताकि अंतरिक्ष में इसकी वजह से कचरा न फैले. टारगेट है दक्षिणी प्रशांत महासागर.

अगर सबकुछ सही रहा तो ये प्रशांत महासागर में गिरेगा. सालसा सैटेलाइट करीब 1.30 लाख किलोमीटर की दूरी तय करके धरती पर आएगा. पिछले साल इसी एजेंसी ने Aeolus वेदर सैटेलाइटर को धरती पर नियंत्रित तरीके से गिराया था. इस तरह से सैटेलाइट को धरती पर लाने को गाइडेड री-एंट्री कहते हैं. ताकि आबादी वाले इलाके में न गिरे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ISRO चीफ का ऐलान... तैयार है Chandrayaan-4 और 5 का डिजाइन, पांच साल में लॉन्च करेंगे 70 सैटेलाइट्स

चार एक जैसे सैटेलाइट्स भेजे गए थे अंतरिक्ष में

यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने साल 2000 से लगातार चार एक जैसे सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे. इनके नाम हैं- सालसा, रंबा, टैंगो और सांबा. ये सभी अलग-अलग डांस फॉर्म पर नाम रखे गए हैं. इनका काम है धरती की मैग्नेटिक फील्ड यानी चुंबकीय क्षेत्र पर नजर रखना. इन चारों का अंतरिक्ष में एक क्लस्टर बनाया गया था. 

यह भी पढ़ें: अलास्का के समंदर में मिला गोल्डन गोला, इतनी गहराई में नई चीज देख वैज्ञानिक हैरान

दो साल की लाइफ थी, डेटा अब तक भेज रहे हैं

क्लस्टर की लाइफ मात्र 2 साल थी. लेकिन ये सभी सैटेलाइट्स अब भी काम कर रहे हैं, सिवाय सालसा को छोड़कर. चारों ने करीब 24 साल काम किया. डेटा भेजते रहे. तीन तो अब भी भेज रहे हैं. स्पेस एजेंसी ने आधिकारिक तौर पर 2002 में चारों सैटेलाइट्स के क्लस्टर्स को रिटायर घोषित कर दिया था. चारों को अंतरिक्ष में घूमने के लिए छोड़ दिया गया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Chandrayaan-3 का नया खुलासा... चांद पर बहता था गर्म लावा का समंदर

कोई हादसा न हो इसलिए गाइडेड री-एंट्री हो रही

अंतरिक्ष में बढ़ रहे कचरे को ध्यान में रखते हुए ESA ने सालसा को गाइडेड री-एंट्री कराने की योजना बनाई. ताकि सैटेलाइट किसी भी तरह का कचरा अंतरिक्ष में बिना छोड़े धरती पर वापस लौट आए. क्योंकि वैज्ञानिकों का मानना है कि किसी उल्कापिंड की टक्कर से ज्यादा खतरा सैटेलाइट के किसी टुकड़े का धरती पर टकराने का है. इसलिए इनके खतरे को कम करने के लिए इस तरह से धरती पर वापस लाया जाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement