Advertisement

प्रशांत महासागर में छिपा मिला बुर्ज खलीफा से दोगुना ऊंचा समुद्री पहाड़, ऊंचाई कर देगी हैरान

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत Burj Khalifa से दोगुना ऊंचा पहाड़ प्रशांत महासागर में मिला है. यह पहाड़ ग्वाटेमाला के तट के पास लहरों के नीचे छिपा हुआ था. इसे रिसर्च करने वाले जहाज Falkor ने खोजा है. यह पहाड़ असल में एक ज्वालामुखी है. जो खत्म हो चुका है. इसकी ऊंचाई 5250 फीट है.

ये है उस पहाड़ की रडार इमेज, जो बुर्ज खलीफा से दोगुना ऊंचा है. (सभी फोटोः श्मिट ओशन इंस्टीट्यूट) ये है उस पहाड़ की रडार इमेज, जो बुर्ज खलीफा से दोगुना ऊंचा है. (सभी फोटोः श्मिट ओशन इंस्टीट्यूट)
आजतक साइंस डेस्क
  • लंदन,
  • 28 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत (World's Tallest Building) यानी बुर्ज खलीफा 2722 फीट ऊंची है. अब वैज्ञानिकों ने प्रशांत महासागर में ऐसा पहाड़ खोजा है, जो इससे दोगुना ऊंचा है. यह समुद्री पहाड़ ग्वाटेमाला के तट के पास मिला है. इसकी ऊंचाई 5250 फीट है. यह एक खत्म हो चुका ज्वालामुखी है. 

समुद्री पहाड़ को सीमाउंट (Seamount) कहते हैं. हैरानी इस बात की है कि बुर्ज खलीफा से दोगुना ऊंचा ये समुद्री पहाड़ खुद प्रशांत महासागर में 7870 फीट की गहराई में है. इसकी आकृति एक आइसक्रीम कोन की तरह है. इसे खोजा है श्मिट ओशन इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने. 

Advertisement

श्मिट ओशन इंस्टीट्यूट की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ज्योतिका विरमानी ने कहा कि यह पहाड़ करीब पौने दो किलोमीटर ऊंचा है. अभी तक यह छिपा हुआ था. ये जिस जगह पर है, वहां पर समुद्र के अंदर कई तरह की लहरों का बहाव होता है. इसलिए ऐसे में इसे खोज पाना मुश्किल हो रहा था. 

जहां छह टेक्टोनिक प्लेट्स मिलती हैं, वहां है ये समुद्री पहाड़

ज्योतिका ने बताया कि यह पहाड़ समुद्र की तलहटी में करीब 14 वर्ग किलोमीटर का इलाका घेरता है. यह प्रशांत महासागर के अंतरराष्ट्रीय जल में ग्वाटेमाला की सीमा से 156 किलोमीटर दूर है. इसे खोजने के लिए वैज्ञानिकों ने मल्टीबीम सोनार मैपिंग का सहारा लिया. इस काम में छह दिन लगे. 

वैज्ञानिकों ने कोस्टा रिका से ईस्ट पैसिफिक राइस तक की समुद्री यात्रा की. यह वो जगह है जहां पर छह टेक्टोनिक प्लेट आपस में मिलती हैं. यहां पर पैसिफिक टेक्टोनिकल प्लेट के पश्चिमी हिस्से से लेकर उत्तरी-अमेरिकी प्लेट का उत्तरपूर्वी हिस्सा भी मिलता है. ऐसे पहाड़ पथरीले हैबिटेट की सही जानकारी देते हैं. 

Advertisement

समंदर के अंदर 1 लाख से ज्यादा पहाड़ मौजूद

इन पर गहरे समुद्री कोरल्स, स्पॉन्ज, अकशेरूकीय जैसे जीव रहते हैं. क्योंकि आमतौर पर समुद्री तलहटी कीचड़ और नरम मिट्टी से बनी होती है. लेकिन पहाड़ मिल जाए तो उसकी तलहटी की स्टडी वैज्ञानिकों के लिए किसी फायदे से कम नहीं है. उन्हें वहां स्टडी के लिए कई सारी विभिन्न चीजें जीव-जंतु मिल जाते हैं. 

सैटेलाइट डेटा के मुताबिक पृथ्वी के समुद्रों में 1 लाख से ज्यादा पहाड़ मौजूद हैं. ज्योतिका ने बताया कि इन सबकी जांच होना बाकी है. पूरी धरती के समुद्र के अंदर नक्शा बनाकर इन समुद्री पहाड़ों की स्टडी करनी होगी. हालांकि ये आसान नहीं होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement