Advertisement

स्पेस मिशन पर जाएंगी हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी, अंतरिक्ष यान में होंगी सिर्फ महिलाएं, मिशन लीड करेंगी जेफ बेजोस की मंगेतर

सिंगर कैटी पेरी जिस स्पेस मिशन पर जाने वाली हैं, वह जेफ बोजेस की कंपनी ब्लू ओरिजिन का मिशन है, जिसका नाम एनएस-31 मिशन है. इस मिशन की सबसे खास बात यह होने वाली है कि मिशन के लिए जाने वाले न्यू शेपर्ड अंतरिक्ष यान में सभी महिलाओं का चालक दल शामिल होगा.

Singer Katy Perry (File Photo) Singer Katy Perry (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

वैसे तो आए दिन कोई न कोई अंतरिक्ष मिशन नया रिकॉर्ड बनाते रहता है. लेकिन स्पेस मिशन का एक नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है. इस मिशन में हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी सहित अमेरिका की दिग्गज महिलाएं शामिल हैं. मिशन को लीड भी मशहूर अमेरिकी अरबपति जेफ बेजोस की मंगेतर खुद कर रही हैं.

सिंगर कैटी पेरी जिस स्पेस मिशन पर जाने वाली हैं, वह जेफ बोजेस की कंपनी ब्लू ओरिजिन का मिशन है, जिसका नाम एनएस-31 मिशन है. इस मिशन की सबसे खास बात यह होने वाली है कि मिशन के लिए जाने वाले न्यू शेपर्ड अंतरिक्ष यान में सभी महिलाओं का चालक दल शामिल होगा.

Advertisement

महिला यात्रियों की होगी टीम

यह स्पेस यात्रा एक मील का पत्थर साबित होने वाली है, क्योंकि इस मिशन का नेतृत्व 1963 के वैलेंटिना तेरेश्कोवा के एकल मिशन के बाद पहली बार महिला अंतरिक्ष यात्रियों की टीम करेगी.

लोगों की बढ़ जाएगी उम्मीद

बता दें कि कैटी पेरी कैपिटल रिकॉर्ड्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली महिला कलाकार हैं. उन्होंने इस मिशन को लेकर खुशी व्यक्त की है. उन्होंने कहा,'मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा मेरी बेटी और दूसरे लोगों को भी स्टार्स तक पहुंचने के लिए प्रेरित करेगी.'

बेजोस की मंगेतर का प्लान!

मिशन का नेतृत्व जेफ बेजोस की मंगेतर और पूर्व समाचार संवाददाता लॉरेन सांचेज करेंगी. सांचेज ने ही इस प्रतिष्ठित टीम को एकत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पेरी और सांचेज के साथ सीबीएस एंकर गेल किंग, नागरिक अधिकार कार्यकर्ता अमांडा गुयेन, फिल्म निर्माता केरियन फ्लिन और नासा की पूर्व रॉकेट वैज्ञानिक आइशा बोवे जैसी प्रमुख हस्तियां शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement