Advertisement

2017 में लॉन्च किए गए SpaceX रॉकेट के टुकड़े धरती पर गिरते दिखे

अमेरिका के साउथ बाजा कैलिफोर्निया के आसमान में 24 घंटे पहले एक खास तरह की आतिशबाजी देखी गई. जिसे देखकर लग रहा था कि कोई उल्कापिंड धरती की तरफ जलते हुए आ रहा है. लेकिन जब पता किया गया तो यह SpaceX के बेकार रॉकेट का हिस्सा था, जो अंतरिक्ष में यात्रा करते हुए आखिरकार धरती की ओर 28 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से आया.

SpaceX के फॉल्कन-9 रॉकेट का टुकड़ा वायुमंडल में जलते हुए आया. (फोटोः Steve Jurvetson/Twitter) SpaceX के फॉल्कन-9 रॉकेट का टुकड़ा वायुमंडल में जलते हुए आया. (फोटोः Steve Jurvetson/Twitter)
aajtak.in
  • बाजा (कैलिफोर्निया),
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST
  • कम्यूनिकेशन सैटेलाइट को अंतरिक्ष में पहुंचाने गया था रॉकेट
  • तब तक इसकी वापस लैंडिंग की तैयारी नहीं कर पाया था स्पेसएक्स
  • 6 साल बाद धरती की ओर जलते-भुनते आया रॉकेट का हिस्सा

ये बात साल साल 2017 की है. जब SpaceX के रॉकेट फॉल्कन-9 (Falcon-9) ने 16 मार्च को इकोस्टार-23 सैटेलाइट (Echostar 23 Satellite) को अंतरिक्ष में स्थापित किया था. स्पेसएक्स के हिसाब से यह दुर्लभ लॉन्च था, क्योंकि इसमें रॉकेट के पहले हिस्से की रिकवरी नहीं होनी थी. यानी रॉकेट का पहला स्टेज दोबारा उपयोग के लायक नहीं था. इसकी लॉन्चिंग फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से किया गया था. 

Advertisement

लॉन्च के 34 मिनट बाद इकोस्टार-23 कम्यूनिकेशन सैटेलाइट फॉल्कन-9 रॉकेट से अलग हो गया. सैटेलाइट तो अपनी निर्धारित कक्षा में पहुंच गया. लेकिन फॉल्कन-9 रॉकेट अंतरिक्ष में अनंत यात्रा पर निकल गया. तब इसकी ऊंचाई धरती से करीब 36 हजार किलोमीटर दूर थी. इसके बाद से यह रॉकेट धरती की कक्षा में लगातार चक्कर लगा रहा था. 6 सालों से चक्कर लगाने के बाद 24 घंटे पहले यह अमेरिका के बाजा कैलिफोर्निया के ऊपर आसमान में जलता हुआ दिखाई दिया. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे थे. 

यह रॉकेट धरती ऊपरी वायुमंडल में आते ही घर्षण की वजह से जलने लगा. टुकड़े होने लगे. सारे टुकड़े जल रहे थे. इस दौरान इस रॉकेट की गति करीब 28,156 किलोमीटर प्रतिघंटा थी. इसे देखने वाले लोगों ने सोचा कि कोई उल्कापिंड है, जो धरती की तरफ तेजी से आ रहा है. लेकिन बाद में पता चला कि यह तो इंसानों द्वारा निर्मित 'उल्कापिंड' था, जो धरती के ऊपर आतिशबाजी करते हुए आ रहा था. 

Advertisement
फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड पर खड़ा Falcon-9 रॉकेट. (फोटोः SpaceX)

इकोस्टार-23 को 15 साल काम करना था. जिसमें से 6 साल बीत चुके हैं. यह अब भी काम कर रहा है. पर फॉल्कन-9 रॉकेट 6 साल के बाद धरती पर आखिरकार आ ही गया. लेकिन सही सलामत नहीं, जल भुनकर. किसी को यह नहीं पता चला कि यह कहां गिरा. लेकिन एक्सपर्ट्स की माने तो यह कैलिफोर्निया में दिखा जरूर है लेकिन यह गिरा होगा प्रशांत महासागर में जाकर. इसलिए अभी तक कहीं से किसी तरह के हादसे की कोई खबर नहीं आई है. 

फॉल्कन-9 (Falcon-9) SpaceX का सबसे भरोसेमंद रॉकेट है. यह धरती की निचली कक्षा यानी लोअर अर्थ ऑर्बिट में 22,800 किलोग्राम का सैटेलाइट ले जा सकता है. जबकि जियोस्टेशनरी ऑर्बिट में 8300 किलोग्राम तक और मंगल ग्रह पर जाने वाले रोवर-लैंडर-ऑर्बिटर का 4020 किलोग्राम वजन उठा सकता है. यह रॉकेट अब तक 139 बार लॉन्च किया जा चुका है. जिसमें 99 बार इसने वापस सफल लैंडिंग की है. वापस आने वाले 99 रॉकेटों में से 79 रॉकेटों को दोबारा अंतरिक्ष में भेजा जा चुका है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement