
SpaceX ने शनिवार सुबह अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए अपना क्रू-10 मिशन लॉन्च किया. यह मिशन NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर वापसी की दिशा में एक बड़ा कदम है. क्रू-10 के चार एस्ट्रोनॉट्स क्रू-9 अंतरिक्ष यात्रियों की सहायता करेंगे, जिसमें फंसे हुए सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर शामिल हैं.
इस लॉन्च को पहले हफ्ते के शुरू में ही शुरू किया जाना था, लेकिन तकनीकी समस्याओं और उसके बाद लॉन्च एरिया में तेज़ हवाओं की वजह से मिशन लॉन्च करने में देरी हुई.
क्रू ड्रैगन कैप्सूल को ले जाने वाले स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट ने शनिवार, 15 मार्च को करीब 4:33 बजे IST पर उड़ान भरी. यह मिशन NASA के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम का हिस्सा है और यह ISS में चार नए अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर आएगा. इनमें NASA के ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, JAXA के ताकुया ओनिशी और Roscosmos के किरिल पेसकोव के नाम शामिल हैं.
क्रू-9 टीम के बुधवार, 19 मार्च से पहले ISS से निकलने की उम्मीद है, बशर्ते फ्लोरिडा के तट पर मौसम अनुकूल रहे. बता दें कि सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर के साथ, जून 2024 में उड़ाए गए बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में समस्याओं के कारण ISS में लंबे वक्त तक रुके हुए हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना पद संभालने के बाद Elon Musk को दोनों एस्ट्रोनॉट्स को वापस धरती पर लाने की जिम्मेदारी दी थी. उन्होंने मस्क से कहा था कि दोनों एस्ट्रोनॉट्स को जल्द से जल्द पृथ्वी पर वापस लाया जाए.
यह भी पढ़ें: Sunita Williams ने स्पेस में किया ये कारनामा
सुनीता विलियम्स पिछले साल 5 जून को इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन गई थी. उन्हें एक हफ्ते बाद वापस लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में गड़बड़ी की वजह से वो वहां पर फंस गईं. दोनों एस्ट्रोनॉट्स बोइंग और नासा के जॉइंट क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन पर स्पेस गए थे.