Advertisement

SpaceX ने एक ही दिन में लॉन्च किए दो रॉकेट, दोनों से 53-53 सैटेलाइट भेजे

SpaceX ने 24 घंटे में दो बार 53-53 सैटेलाइट को ले जाने वाले दो फॉल्कन-9 रॉकेट लॉन्च किए हैं. स्पेसएक्स ने इस साल 20 ऑर्बिटल फ्लाइट्स लॉन्च की हैं, जिनमें से 13 सिर्फ स्टारलिंक मिशन हैं.

24 घंटे में 2 रॉकेट के जरिए 106 सैटेलाइट किए लॉन्च  (Photo: AP) 24 घंटे में 2 रॉकेट के जरिए 106 सैटेलाइट किए लॉन्च (Photo: AP)
aajtak.in
  • सेक्रामेंटो,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST
  • SpaceX ने इस साल 20 ऑर्बिटल फ्लाइट्स लॉन्च कीं
  • 20 में से 13 सिर्फ स्टारलिंक मिशन

एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) ने शनिवार को कैलिफोर्निया (California) से स्टारलिंक इंटरनेट तारामंडल (Starlink Internet Constellation) के लिए, 53 उपग्रहों को ले जाने वाले दो फॉल्कन-9 रॉकेट लॉन्च किए हैं. दिलचस्प बाद यह है कि SpaceX ने एक ही दिन में दोनों रॉकेट को लॉन्च किया है.  

दो स्टेज वाला फॉल्कन 9 रॉकेट, शनिवार तड़के 2:10 बजे फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन (Cape Canaveral Space Force Station) से लॉन्च किया गया. रॉकेट का पहला स्टेज पृथ्वी पर वापस लौट आया और लिफ्टऑफ के करीब 8.5 मिनट बाद, समुद्र में स्पेसएक्स के ड्रोनशिप 'जस्ट रीड द इंस्ट्रक्शन' (Just Read the Instructions) पर उतरा. लॉन्च के एक घंटे से भी कम समय में सभी 53 सैटेलाइट अंतरिक्ष में ले जाए गए.

Advertisement
24 घंटो के अंदर 106 सैटेलाइट अंतरिक्ष भेजे गए (Photo: SpaceX)

14 मई को लॉन्च किया गया यह रॉकेट असल में दूसरा स्टारलिंक मिशन था. 13 मई को कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से, 53 ब्रॉडबैंड स्पेसक्राफ्ट को एक दूसरे फॉल्कन 9 के जरिए अंतरिक्ष में भेजा गया था. यानी 24 घंटे के अंद-अंदर स्पेसएक्स ने दो फॉल्कन रॉकेट लॉन्च किए हैं.

आपको बता दें कि स्पेसएक्स ने 2022 में 20 ऑर्बिटल फ्लाइट्स लॉन्च की हैं, जिनमें से 13 सिर्फ स्टारलिंक मिशन हैं. स्पेसएक्स अब तक 2,500 से ज्यादा स्टारलिंक सैटेलाइट को लॉन्च कर चुका है, आगे भी कई लॉन्च करने की योजना है.

 

SpaceX 30 हजार और सैटेलाइट अंतरिक्ष में ले जाने की योजना बना रहा है. कंपनी ने हाल ही में यह घोषणा की थी कि स्टारलिंक अब दुनिया भर के 32 देशों में उपलब्ध है, इसमें ज्यादातर देश यूरोप के हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement