Advertisement

Starship की लॉन्चिंग से 10 KM तक फैला धूल का गुबार, इस शहर में धूल ही धूल

21 अप्रैल 2023 को Elon Musk की कंपनी स्पेसएक्स के स्टारशिप की लॉन्चिंग हुई. चार मिनट बाद यह रॉकेट 33 किलोमीटर की ऊंचाई पर फट गया. लेकिन लॉन्च के समय इसने इतना धूल उड़ाया कि आसपास के शहर में धूल ही धूल फैल गया. इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. इससे काफी प्रदूषण फैला है.

SpaceX के Starship की लॉन्चिंग की वजह से 10 किलोमीटर तक धूल फैली. नुकसान की हो रही है जांच. (फोटोः रॉयटर्स) SpaceX के Starship की लॉन्चिंग की वजह से 10 किलोमीटर तक धूल फैली. नुकसान की हो रही है जांच. (फोटोः रॉयटर्स)
aajtak.in
  • बोका चिका,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

Elon Musk की स्पेस कंपनी SpaceX ने 21 अप्रैल 2023 को Starship की लॉन्चिंग की. दुनिया के सबसे बड़े रॉकेट की लॉन्चिंग से लॉन्च पैड पर जमीन में गड्ढा हो गया. इतनी धूल निकली जैसे किसी ज्वालामुखी से विस्फोट हुआ हो. टेक्सास का पोर्ट इसाबेल शहर लॉन्चिंग बेस से नजदीक है. इसलिए वहां पर धूल ही धूल जमा हो गई. 

शहर के प्रशासन ने बोला कि इस धूल से तात्कालिक तौर पर किसी तरह से सेहत को नुकसान नहीं पहुंचेगा. लेकिन धूल तो फैली है. बोका चिका से रॉकेट छूटने के बाद ढेर सारा धूल और कचरा तेजी से फैला. इसकी वजह से करीब 10 किलोमीटर तक धूल का गुबार फैल गया. पोर्ट इसाबेल लॉन्च स्टेशन से उत्तर-पश्चिम में स्थित है. 

Advertisement
लॉन्च के समय इस तरह से धूल और पत्थर हवा में उड़ते हुए रिकॉर्ड हुए. (फोटोः रॉयटर्स)

हवा की गति उसी दिशा में होने की वजह से धूल शहर की ओर पहुंच गई. पोर्ट इसाबेल की निवासी शैरोन अल्मागुएर ने कहा कि वह नजारा बेहद डरावना था. जब लॉन्च हुआ तब वो अपनी 80 वर्षीय मां के साथ घर पर थीं. शैरोन कहती हैं कि इससे पहले की लॉन्चिंग में घर में थोड़ी कंपकंपी जरूर महसूस होती थी. लेकिन इस बार तो लेवल ही अलग था. 

पोर्ट इसाबेल के प्रवक्ता वैरेली बेट्स ने कहा कि यह शहर अपने लंबे लाइटहाउस के लिए जाना जाता है. वहां तो हालत बेहद खराब थी. लाइट हाउस का रंग लॉन्च के बाद बदल गया था. यह शहर मेक्सिको की सीमा से मात्र 16 किलोमीटर दूर है. वहां तक धूल पहुंच गई. पूरे शहर में रेत और धूल के कण देखने को मिल रहे हैं. 

Advertisement

लोगों की कार के ऊपर भूरे रंग की धूल की परत जमा हो गई. यह एक तरह का छोटा भूकंप था. जिससे कई लोगों की खिड़कियां भी टूट गईं. अब लोगों को खिड़कियां सही कराने के लिए सैकड़ों डॉलर्स खर्च करने पड़ेंगे. लैब पैड्रे नाम की फोटोशूट एजेंसी के संस्थापक लुई बाल्डेरास कहते हैं कि आमतौर पर थोड़ी बहुत धूल और कचरा देखने को मिलता है. लेकिन इस बार तो अलग ही लेवल का मामला था. लैब पैड्रे स्पेसएक्स की लॉन्चिंग की वीडियो और फोटो करता है. 

लुई ने बाताय कि लॉन्चपैड एरिया में 25 फीट गहरा भयानक गड्ढा होने की वजह से क्रिकेट बॉल के आकार के पत्थर कई सौ मीटर तक उड़कर गए. आसपास लगाए गए रिमोट कैमरा क्षतिग्रस्त हो गए. कुछ की ड्राइव मिली तो कुछ का कोई हिस्सा नहीं मिला. बोका चिका तट और एक राजमार्ग को चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया. ताकि धूल से किसी को परेशानी न हो और सफाई की जा सके. 

पर्यावरण एक्सपर्ट एरिक रोसेच कहते हैं कि वो कई सालों से स्पेसएक्स की लॉन्चिंग को ट्रैक कर रहे हैं. उन्होंने आसपास के लोगों के लिए चेतावनी जारी की थी कि ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है. लेकिन वो धूल और कचरे की रासायनिक जांच करने के बाद ही कुछ पुख्ता तौर पर कह पाएंगे. ताकि ये पता कर सके कि इससे इंसानों की सेहत पर कोई नुकसान तो नहीं हो रहा है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement