Advertisement

Sunita Williams Return: Starliner की कहानी, जिस यान की वजह से 9 महीने स्पेस में फंसी रहीं सुनीता विलियम्स

Starliner वो अंतरिक्षयान है जिसने सुनीता विलियम्स को 9 महीने स्पेस स्टेशन पर अटका दिया था. इसे विमान बनाने वाली कंपनी Boeing ने बनाया था. इस यान की पहली उड़ान से लेकर सुनीता को स्पेस स्टेशन पहुंचाने की कहानी दिक्कतों से भरी हुई थी.

इसी स्टारलाइनर यान ने सुनीता और बुच को स्पेस स्टेशन पर अटकाया था. (फोटोः Boeing) इसी स्टारलाइनर यान ने सुनीता और बुच को स्पेस स्टेशन पर अटकाया था. (फोटोः Boeing)
आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने बाद धरती पर वापस लौट आए हैं. बुधवार तड़के SpaceX के ड्रैगन कैप्सूल के जरिए फ्लोरिडा के तट पर उनकी कामयाब लैंडिंग हुई. 5 जून 2024 को सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बोईंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट को लेकर अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए. 8 दिन बाद 13 जून को इन्हें वापस आना था लेकिन इस यान ने उन्हें 9 महीने स्पेस स्टेशन पर फंसा दिया. इस यान के बनने से लेकर उड़ान तक मुसीबतों से भरा रहा. जानिए इसकी कहानी...

Advertisement

NASA ने अक्तूबर 2011 में बोईंग को स्पेसक्राफ्ट बनाने के लिए हरी झंडी दी. स्टारलाइनर बनते-बनते 6 साल लग गए. 2017 में बना. 2019 तक उसके परीक्षण होते रहे. लेकिन इन उड़ानों में कोई इंसान शामिल नहीं था. ये मानवरहित उड़ानें थीं. 

स्टारलाइनर की पूरी कहानी  

पहली मानवरहित ऑर्बिटल फ्लाइट टेस्ट 20 दिसंबर 2019 को हुई. लेकिन दो सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी से यह दूसरे ऑर्बिट में पहुंच गया. स्पेस स्टेशन से डॉकिंग हो नहीं पाई. दो दिन बाद न्यू मेक्सिको के व्हाइट सैंड्स मिसाइल रेंज में वापस लैंड हुआ. 

यह भी पढ़ें: 286 दिन बाद सुनीता विलियम्स ने मुस्कुराते हुए की पृथ्वी पर वापसी, लैंडिंग मोमेंट का देखें Video

हर उड़ान में दिक्कत रही... 

दूसरी मानवरहित उड़ान 6 अप्रैल 2020 को हुई. स्पेस स्टेशन तक जाना था. डॉकिंग करनी थी. इसके बाद वापस आना था. लेकिन लॉन्चिंग थोड़ी टालनी पड़ी. अगस्त 2021 में लॉन्चिंग करने की तैयारी हुई. लेकिन फिर स्पेसक्राफ्ट के 13 प्रोप्लशन वॉल्व में कुछ कमियां पाई गईं. इसके बाद बोईंग ने पूरे स्पेसक्राफ्ट को फिर से बनाया. 

Advertisement

मई 2022 में ट्रायल उड़ान की तैयारी की गई. 19 मई 2022 को स्टारलाइनर ने फिर उड़ान भरी. इस बार उसमें दो डमी एस्ट्रोनॉट्स बिठाए गए. लेकिन ऑर्बिटल मैन्यूवरिंग और एटीट्यूड कंट्रोल सिस्टम थ्रस्टर्स फेल हो गए. किसी तरह 22 मई 2022 को स्टारलाइनर को स्पेस स्टेशन से जोड़ा गया. 

25 मई 2022 को स्टारलाइनर स्पेस स्टेशन से वापस धरती पर आया. रीएंट्री के समय स्पेसक्राफ्ट से नेविगेशन सिस्टम खराब हुआ. कम्यूनिकेशन गड़बड़ा गया. साथ ही जीपीएस सैटेलाइट से कनेक्शन टूटा. लेकिन बोईंग ने कहा ये सामान्य है. 

सुनीता वाली उड़ान भी थी खतरनाक

तीसरी मानवयुक्त उड़ान साल 2017 में तय की गई थी. लेकिन कई वजहों से देरी होते-होते यह जुलाई 2023 तक आ गई. 1 जून 2023 को बोईंग ने कहा कि हम इस उड़ान को टाल रहे हैं. 7 अगस्त 2023 को कंपनी ने कहा कि स्पेसक्राफ्ट की दिक्कतें खत्म हो चुकी हैं. अगली उड़ान 6 मई 2024 को तय की गई.  

लेकिन फिर यह लॉन्चिंग टाली गई. क्योंकि एटलस रॉकेट में ऑक्सीजन वॉल्व में कुछ दिक्कत आ रही थी. इसके बाद स्पेसक्राफ्ट में हीलियम लीक होने की वजह से लॉन्चिंग टाली गई. आखिरकार 5 जून को सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विलमोर इस स्पेसक्राफ्ट को लेकर अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए. 8 दिन बाद 13 जून को इन्हें वापस आना था लेकिन ऐसा हुआ नहीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement