Advertisement

Sunita Williams Return Live: सुनीता विलियम्स की वापसी का काउंटडाउन शुरू, बचे हैं ये दो अहम पड़ाव

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर मंगलवार यानी आज इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से वापस धरती पर आने के लिए रवाना हो गए हैं. वे फ्लोरिडा के तट पर लैंड करेंगे. इस इवेंट पर पूरी दुनिया नजर गड़ाए हुए है. दोनों एस्ट्रोनॉट्स की वापसी के बाद अंतरिक्ष में नौ महीने की यात्रा खत्म होगी.

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी! (तस्वीर: NASA) सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी! (तस्वीर: NASA)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

Sunita Williams Return Live: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर मंगलवार यानी आज इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से वापस धरती पर आने के लिए रवाना हो गए हैं. वे फ्लोरिडा के तट पर लैंड करेंगे. इस इवेंट पर पूरी दुनिया नजर गड़ाए हुए है. दोनों एस्ट्रोनॉट्स की वापसी के बाद अंतरिक्ष में नौ महीने की यात्रा खत्म होगी.

Advertisement

सुनीता विलियम्स, विल्मोर और दो अन्य क्रू-9 सदस्यों के साथ स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर धरती की तरफ लौट रहे हैं. स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेस आज सुबह करीब साढ़े दस बजे इंटरनेशवल स्पेस स्टेशन से अनडॉक हुआ. SpaceX का ड्रैगन स्पेस और धरती के बीच रास्ते में हैं, जो बुधवार सुबह अपनी यात्रा पूरी करेगा.

सुनीता विलियम्स की वापसी के 4 अहम पड़ाव-

18 मार्च सुबह 08.15 बजे: हैच क्लोज (यान का ढक्कन बंद हुआ)

18 मार्च सुबह 10.35 बजे: अनडॉकिंग (ISS से ड्रैगन अलग हुआ) 

19 मार्च सुबह 02.41 बजे: डीऑर्बिट बर्न (वायुमंडल में एंट्री)

19 मार्च सुबह 03.27 बजे: स्प्लैशडाउन (समुद्र में लैंडिंग)

19 मार्च सुबह 05.00 बजे: पृथ्वी पर वापसी के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस

यह भी पढ़ें: NASA Crew-10: सुनीता विलियम्स की 9 महीने बाद होने जा रही 'घर वापसी'! इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा NASA का क्रू-10

Advertisement

क्यों बदला पहले से तय हुआ प्लान?

जून 2024: सुनीता विलियम्स और विल्मोर 5 जून, 2024 को धरती से गए थे, जिनका आईएसएस पर रुकने का प्लान थोड़े वक्त का ही था. हालांकि, कुछ वक्त बाद ही इंजीनियरों ने स्टारलाइनर में हीलियम लीक और प्रोपल्शन सिस्टम में खराबी का पता लगाया, जिससे यह वापसी के लिए यान अनसेफ हो गया.

अगस्त 2024: NASA ने देरी को स्वीकार किया और 2025 की शुरुआत में निर्धारित स्पेसएक्स मिशन के जरिए वैकल्पिक वापसी का प्लान बनाना शुरू कर दिया.

सितंबर 2024: स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्रियों के बिना पृथ्वी पर वापस लौटा, जिससे अन्य अंतरिक्ष यान के लिए डॉकिंग पोर्ट खाली हो गया. सुनीता विलियम्स और विल्मोर के लिए सुरक्षित वापसी विकल्प का इंतजार करते हुए आई.एस.एस. की ऑपरेशनल एफिसिएंसी सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया था.

यह भी पढ़ें: कब और कैसे धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स? NASA ने बताया तारीख और समय

ये है NASA की तैयारी 

मिशन प्रबंधक क्षेत्र में मौसम की स्थितियों की निगरानी करना जारी रखेंगे, क्योंकि ड्रैगन का अनडॉकिंग विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है, जिनमें अंतरिक्ष यान की तैयारी, रिकवरी टीम की तैयारी, मौसम, समुद्री स्थितियां और अन्य कारक शामिल हैं. नासा और स्पेसएक्स क्रू-9 की वापसी के करीब स्प्लैशडाउन स्थान की पुष्टि करेंगे.

Advertisement

नासा ने सुनीता को लाने के लिए SpaceX के Dragon Crew Capsule को चुना है. ये कैप्सूल अपने बनने के बाद से अब तक 49 बार लॉन्च हो चुका है.ड्रैगन कैप्सूल ने 44 बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा की है. 29 बार रीफ्लाइट हुई है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement