Advertisement

पानी की सतह के ऊपर उड़ती है ये इलेक्ट्रिक बोट, हाइड्रोफॉइल का करती है इस्तेमाल

स्वीडिश कंपनी कैंडेला (Candela) ने हाल ही में 28-फुट लंबी, बिजली से चलने वाली हाइड्रोफॉयल स्पीडबोट को शोकेस किया. यह बोट लगभग 23 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दो घंटे से भी ज्यादा समय तक चल सकती है. इस नाव की खास बात यह है कि यह पानी की सतह पर नहीं, सतह के ऊपर उड़ती है.

ये इलेक्ट्रिक बोट हाई स्पीड में पानी की सतह के ऊपर तैरती है (Photo: Reuters) ये इलेक्ट्रिक बोट हाई स्पीड में पानी की सतह के ऊपर तैरती है (Photo: Reuters)
aajtak.in
  • लास वेगास,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

यूं तो नाव पानी की तरह पर ही तैरती हैं, लेकिन एक नाव ऐसी है जो सतह पर नहीं सतह के ऊपर तैरती है. इसे तैरना नहीं बल्कि उड़ना कहा जाए जो गलत नहीं होगा. लास वेगास (Las Vegas) में CES गैजेट शो में स्वीडिश कंपनी कैंडेला (Candela) ने एक इलेक्ट्रिक बोट को शोकेस किया है, जो पानी की सतह को ऊपर तैरती है. इस नाव को देखने वाले हैरान हैं. 

Advertisement

28-फुट लंबी, बिजली से चलने वाली यह स्पीडबोट, पानी की सतह को ऊपर तैरने के लिए हाइड्रोफॉयल का इस्तेमाल करती है. यह बोट लगभग 23 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दो घंटे से भी ज्यादा समय तक क्रूज़ कर सकती है.

CES गैजेट शो में इस बोट को शोकेस किया गया (Photo: AP)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, मोड में बदलाव के साथ-साथ बोट की खासियत और क्रूज़िंग क्षमताओं को दिखाया गया है.

 

इस बोट को ऑल-इलेक्ट्रिक बनाने की वजह पर्यावरणीय तो थी ही, साथ ही, ईंधन के बढ़ते दाम भी एक वजह थे. स्लीक फ़ॉइलिंग डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक बोट, जो हाई स्पीड पर पानी की सतह के ऊपर चलती हैं, वे एक स्मूद और शांत राइड देती हैं.

कैंडेला के सीईओ गुस्ताव हैसलस्कॉग (Gustav Hasselskog ) का कहना है कि उनकी कंपनी, पहले ही इस ब्रांड न्यू C-8 मॉडल की 150 बोट बेच और बना चुकी है. 

Advertisement
 इस बोट को काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि ये बिजली से चलती है (Photo: AFP)

स्टॉकहोम के इस स्टार्टअप के साथ पिछले साल 60 कर्मचारी काम कर रहे थे. लेकिन बोट के प्रोडक्शन में तेजी लाने के लिए कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या करीब 400 तक करने जा रही है. 

इस बोट की कीमत करीब-करीब 4 लाख डॉलर है. और इस पिराइस टैग के साथ न तो C-8 और न ही नेवियर का N30, झील पर मछली पकड़ने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एल्यूमीनियम की नाव को हटा नहीं सकते. इन नावों को समुद्र के टेस्ला (Teslas of the sea) कहा जा रहा है. उम्मीद है कि भले ही ये बोट एक लक्जरी व्हीकल के रूप में शुरू की गई हो, लेकिन आखिरकार ये मरीन इंडस्ट्री को बदलने में मदद कर सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement