Advertisement

Great Salt Lake: 5 साल में गायब हो सकती है खारे पानी की सबसे बड़ी झील, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

एक्सपर्ट्स की एक टीम ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी कर चेतावनी दी है कि यूटा (Utah) की ग्रेट सल्ट लेक (Great Salt Lake), जो खारे पानी की सबसे बड़ी झील है, वह जल्द ही सूखने वाली है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले पांच सालों के अंदर ये झील गायब हो सकती है.

वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगले 5 सालों में ये झील सूख जाएगी (Photo: Getty) वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगले 5 सालों में ये झील सूख जाएगी (Photo: Getty)
aajtak.in
  • साल्ट लेक सिटी,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

यूटा (Utah) की ग्रेट सल्ट लेक (Great Salt Lake), पश्चिमी गोलार्ध (Western Hemisphere) की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले पांच सालों के अंदर ये झील गायब हो सकती है. इससे लाखों लोग सूखी झील की जहरीली धूल से प्रभावित होंगे.

32 पारिस्थितिकीविदों (Ecologists) और संरक्षणवादियों (Conservationists) की एक टीम ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी कर, चेतावनी दी है कि झील ने 1850 के बाद से अपना 73% पानी और 60% सर्फेस एरिया खो दिया है और फिलहाल खतरे में है. 

Advertisement

ग्रेट साल्ट लेक लगभग 1 करोड़ प्रवासी पक्षियों का घर है और यूटा को हर साल करीब 250 करोड़ डॉलर का आर्थिक लाभ देती है. लेकिन, रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 से रिकॉर्ड दर पर सूखने के बाद, फिलहाल यह झील अपने प्राकृतिक औसत स्तर से 19 फीट नीचे है. वैज्ञानिक और संरक्षणवादी, इसके लिए क्षेत्र के अल्फाल्फा और घास के खेतों द्वारा ज्यादा पानी इस्तेमाल करने को जिम्मेदार बताते हैं, जो अपने बड़े कामों में सिंचाई के लिए कुल डायवर्ट किए गए लेकवाटर का 74% लेते हैं. अगर झील को बचाना है, तो जल के इस्तेमाल में तुरंत 30 से 50% की कटौती करनी होगी.

ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी में पौधे और वन्यजीव विज्ञान के सहायक प्रोफेसर और शोध के मुख्य लेखक बेंजामिन एबॉट (Benjamin Abbott) का कहना है कि 'पारिस्थितिकी का पहला नियम है कि सब कुछ आपस में जुड़ा हुआ है. ग्रेट साल्ट लेक के सूख जाने या रिकवरी के कई प्रभाव होंगे. लेकिन इसे खोना वैश्विक त्रासदी होगी. हमें अपने पानी के इस्तेमाल को तेजी से कम करना होगा या इसके परिणाम भुगतने होंगे. आप प्रकृति के साथ समझौता नहीं कर सकते.'

Advertisement

खेतों, घरों, जलाशयों के लिए आवश्यक पानी को हटाने और ब्राइन से लीथियम और मैग्नीशियम जैसे खनिजों को निकालने के अलावा, झील का तेजी से सूखना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरनाक होगा. झील के तल में जहरीली धूल होती है, जिसमें एंटीमनी, तांबा, जिरकोनियम और आर्सेनिक जैसी खतरनाक धातुएं होती हैं, जो हवा के झोंकों से उड़ती हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा सकती हैं, मिट्टी को खराब कर सकती हैं, बर्फ को पिघला सकती हैं और अगर सांस ली जाए, तो अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, हृदय रोग और कैंसर जैसी बीमारियों के जोखिम को भी बढ़ा सकती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी यूटा और व्योमिंग में ग्रेट साल्ट लेक से उड़कर आने वाली धूल पहले ही दर्ज की जा चुकी है. झील के घटते पानी से पानी के अंदर का पारिस्थितिकी तंत्र भी प्रभावित हो रहा है.

लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी उम्मीद बाकी है. ग्रेट साल्ट लेक को वेबर, जॉर्डन और बियर नदियों से पानी मिलता है, जिन्हें साल्ट लेक सिटी के पूर्व और उत्तर में वासाच पर्वत पर बर्फबारी से पानी मिलता है. इस सर्दियों में पहाड़ों पर औसत से ज्यादा बर्फ पड़ने का मतलब है कि झील को फिर से भरने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए नेताओं को सामने आना होगा और आपातकालीन उपायों की घोषणा करनी होगी, ताकि वे पानी को अन्य जरूरतों के लिए मोड़ने से रोक सकें. 

Advertisement

 

एबॉट का कहना है कि पिछले 100 सालों में अनुपयुक्त सिंचाई प्रथाओं और जलवायु परिवर्तन से दुनिया के आधे से ज्यादा खारे झील क्षेत्रों को पहले ही खत्म हो गए हैं और ये समस्या को और बिगाड़ रहे हैं.

यूटा डिवीजन ऑफ वॉटर रिसोर्सेज के निदेशक कैंडिस हैसेनागर का कहना है कि झील के सूखने की समस्या के समाधान के लिए, सरकारी अधिकारी जल उपयोगकर्ताओं, गैर-लाभकारी संस्थाओं, स्थानीय और संघीय एजेंसियों, शैक्षणिक संस्थानों और राज्य के साथ भागीदारी कर रहे हैं. 2022 में राज्य में जल प्रबंधन और संरक्षण कार्यक्रमों के लिए 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा लगाए गए, साथ ही इस साल के बजट में 56 करोड़ डॉलर का प्रस्ताव रखा गया है.

हसनयागर का कहना है कि 'ग्रेट साल्ट लेक की रक्षा और संरक्षण राज्य की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. झील पर्यावरण, पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था के लिए अहम है, न केवल यूटा में बल्कि पश्चिमी अमेरिका के लिए भी.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement