Advertisement

दुनिया का इकलौता जीव जो खुद डिसाइड करता है अपना बर्थडे

आजकल इंसान सी-सेक्शन से बच्चे को तय समय और तारीख पर जन्म दे रहा है. लेकिन एक ऐसा जीव है जो अपने जन्म का समय और तारीख प्राकृतिक तरीके से तय करता है. वह अपने पैदा होने के दिन को तय कर सकता है. वह भी अपने आसपास के वातावरण की स्थिति को समझते हुए. जानिए पैदा होने की इस रोचक कहानी को...

ये है जेब्रा फिश का भ्रूण जो खुद फैसला कर लेता है कि उसमें से कब बच्चे को बाहर निकालना है. (फोटोः डॉ. देवदत्ता गजभिये) ये है जेब्रा फिश का भ्रूण जो खुद फैसला कर लेता है कि उसमें से कब बच्चे को बाहर निकालना है. (फोटोः डॉ. देवदत्ता गजभिये)
आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

काश आपके पास प्राकृतिक तौर पर यह ताकत होती कि अपनी जरूरत के हिसाब से तय समय या दिन पर आप पैदा होते. इंसान अब डॉक्टरों की मदद से सी-सेक्शन के जरिए अपने बच्चे को तय समय और तारीख पर पैदा कर ले रहा है. सफलता भी मिलती है इसमें लेकिन एक जीव ऐसा है जो ये काम नेचुरल तरीके से करता है. 

Advertisement

इजरायल के येरूसलम में हीब्रू यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ऐसा बायोलॉजिकल प्रोसेस खोजा है, जो ये काम करने में सक्षम है. उन्होंने इसके लिए अलग-अलग भ्रूण की स्टडी की. उन्हें एक खास तरह के पर्यावरणीय माहौल में विकसित होने का मौका दिया. अब बताते हैं उस जीव के बारे में जिसमें यह काबिलियत होती है. 

यह भी पढ़ें: ठंडे फ्रिज से गर्म गीजर में बदल रहा आर्कटिक... 3 साल में खत्म हो जाएगी बर्फ, डरावनी स्टडी

आमतौर पर कई मछलियों में यह ताकत होती है कि वो मनमुताबिक तरीके से अपने हिसाब से बच्चों को जन्म देती हैं. लेकिन जेब्रा फिश (Zebrafish) इस मामले में थोड़ा अलग है. जेब्रा फिश का भ्रूण थाइरोट्रॉपिन-रीलिजिंग हॉर्मोन (Thyrotropin-releasing Hormone - Trh) निकालता है. इसकी मदद से जरूरी एंजाइम निकलते हैं, जो अंडे की दीवार को पिघलाने का काम करते हैं. 

Advertisement

मछली के अंडों में हैचिंग की प्रक्रिया बेहद महत्वपूर्ण

शोधकर्ताओं ने अपने रिसर्च पेपर में लिखा है कि हैचिंग यानी अंडे को सेने की प्रक्रिया इसमें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. खासतौर से मछलियों के जीवन को लेकर. मछलियां अनुकूल वातावरण के हिसाब से हैचिंग करती हैं. खासतौर से तब जब पैदा होने वाले बच्चे के शुरूआती दिनों में सर्वाइवल को लेकर उन्हें डाउट होता है. 

मछलियां शानदार रणनीति से पैदा करती हैं बच्चों को 

मछलियां अलग-अलग तरीके से हैचिंग करती हैं. उनकी रणनीति होती है. वो एक रणनीति के तहत बच्चों को पैदा करती हैं. जेब्रा फिश दिन की रोशनी का इंतजार करते हैं. क्लोनफिश और हैलीबट रात का इंतजार करते हैं. कैलिफोर्निया ग्रूनियन मछली तो इस बात का इंतजार करती है कि समंदर की लहर उसे और अंडे को बहाकर ले जाए. 

यह भी पढ़ें: आंखें दिखा रहे बांग्लादेश की भारत के सामने कितनी है मिलिट्री और आर्थिक ताकत?

एक खास हॉर्मोन और सर्किट बदल रहा है सारा खेल

जेब्रा फिश Trh तब निकालती है जब उसे बच्चे को बाहरी दुनिया में लाना होता है. इसके लिए वो इंतजार करती है. ये हॉर्मोन खून के जरिए हैचिंग ग्लैंड तक पहुंचता है. इससे न्यूरल सर्किट को मैसेज मिलता है कि कब बच्चे को पैदा करना है. ये सर्किट हैचिंग से ठीक पहले बनता है. हैचिंग के ठीक बाद खत्म हो जाता है. वैज्ञानिकों ने जेब्रा फिश की दूर की रिश्तेदार मेडाका मछलियों की भी स्टडी की. 

Advertisement

मेडाका और जेब्रा फिश की उत्पत्ति का रास्ता 20 करोड़ साल पहले अलग हो गया था. लेकिन दोनों Trh रिलीज होता है. लेकिन दोनों के हैचिंग ग्लैंड्स में इसका असर अलग होता है. इनके एंजाइम अलग होते हैं. इनका भ्रूण विकसित होने का समय अलग होता है. लेकिन न्यूरल सर्किट दोनों में एक ही तरीके से बनता और खत्म होता है. 

यह भी पढ़ें: 4000 डिग्री की गर्मी, उल्कापिंड की टक्कर जितनी तबाही... पुतिन की नई मिसाइल की ताकत जानिए

आगे क्या प्लान है वैज्ञानिकों का...

इस स्टडी को करने वाले वैज्ञानिकों का मानना है कि भविष्य में Trh हॉर्मोन का इस्तेमाल इंसानों और अन्य स्तनधारियों के लिए भी किया जा सकता है. इससे दिल धड़कने का दर और मेटाबॉलिक रेट सुधारा जा सकता है. साथ ही इससे जीवों के इवोल्यूशन को लेकर समझ और बढ़ेगी. ये स्टडी हाल ही में साइंस जर्नल में प्रकाशित हुई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement