Advertisement

हवा मशीन पर गलती से गिरा था ट्रक चालक, पहले गुब्बारे की तरह फूला...अब पिचक रहा है वो

हादसे दर्दनाक होते हैं. लेकिन कुछ हादसे दर्दनाक के साथ अजीब भी होते हैं. एक ट्रक चालक 11 साल पहले गलती से हवा मशीन के ऊपर गिर पड़ा. मशीन की पाइप उसके मलद्वार में चली गई. मशीन ऑन थी. उसके शरीर में हवा इतनी तेजी से जा रही थी कि वो गुब्बारे की तरह फूल गया. फिर जो हुआ वो हैरान कर देने वाला था...

न्यूजीलैंड के ट्रक डाइवर के साथ हुई थी अजीबोगरीब घटना. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी) न्यूजीलैंड के ट्रक डाइवर के साथ हुई थी अजीबोगरीब घटना. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
aajtak.in
  • वेलिंग्टन,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • एयर होस मलद्वार में घुसा था, कंप्रेस्ड एयर से फूल गया था शरीर
  • तीन साल तक लगातार डकार और गैस निकालते रहे स्टीवन
  • आज भी सीधे लेट या सो नहीं पाते करवट लेना पड़ता है

ये बात है साल 2011 की. 21 मई को न्यूजीलैंड के ट्रक चालक स्टीवन मैक्कॉरमैक अपनी ट्रक के केबिन और ट्रेलर के बीच में मौजूद एयर होस के ऊपर गिर पड़े. एयर होस उस समय ऑन था. वह टूटा और उसकी पाइप इनके मलद्वार के में धंस गई. नतीजा ये हुआ कि स्टीवन के शरीर के अंदर 7.03 किलोग्राम फोर्स प्रति वर्ग सेंटीमीटर की गति से हवा जाने लगी. आप सोच रहे होंगे कि इतनी पुरानी घटना का जिक्र अभी क्यों...क्योंकि हवा का असर कब तक रहता है ये जानना जरूरी है.  

Advertisement

48 वर्षीय स्टीवन ने समाचार एजेंसी AFP को अपनी आपबीती बताई, जो उस समय BBC में प्रकाशित हुई थी. स्टीवन ने बताया कि जब हवा प्रेशर से उनके शरीर में जा रही थी, तो उन्हें ऐसे लग रहा था कि मेरी खून की नसों में कुछ बहुत तेजी से दौड़ रहा है. मैं अपने पैरों की तरफ से फट जाऊंगा. मैं फुटबॉल की तरह फूल गया था. ऐसे लग रहा था कि मेरा शरीर गोल-गोल घूम रहा है. मेरे पास गुब्बारे की तरह फूलते रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.  

तुरंत उनके साथ ट्रक पर मौजूद साथियों ने होस को बंद किया. उन्हें एयर होस के नॉजल से बाहर निकाला. उन्हें एक करवट में सुलाया ताकि वो सांस ले सकें. लेकिन उस समय तक कंप्रेस्ड हवा ने उनके शरीर के फैट को मांसपेशियों से अलग कर दिया. ये बात तब पता चली जब उन्हें व्हाकाटने स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

Advertisement

डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया तो वो खुद हैरान रह गए. क्योंकि ऐसा मामला पहले कभी आया नहीं था. दूसरी बात ये थी कंप्रेस्ड एयर ने उनके शरीर की किसी त्वचा को फाड़ा नहीं था, न ही शरीर के अंगों को कोई नुकसान पहुंचा था. उनका सिर और गर्दन सूज गया था, फेफड़ों में अत्यधिक हवा थी, जिसने निकालने के लिए उन्हें ICU में एडमिट करना पड़ा. 

करीब तीन साल तक स्टीवन डकार मारते रहे और हवा निकालते रहे. डॉक्टरों ने बताया अब भी आपको काफी समय लगेगा सही होने. इस घटना को करीब 11 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी स्टीवन पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं. आज भी सोते समय उन्हें करवट लेकर सोना पड़ता है, क्योंकि वो सीधा या पेट बल लेटते हैं तो उनकी सांस फूलने लगती है. डकारें आने लगती हैं. लेकिन अब धीरे-धीरे उनके शरीर की सूजन कम हो रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement