Advertisement

World Record: यूक्रेन के स्नाइपर ने 3.8 km दूर से रूसी सैनिक को मारी गोली... बना विश्व रिकॉर्ड

यूक्रेन के शार्पशूटर ने रूस के सैनिक को 3.8 किलोमीटर दूर से गोली मारकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले का रिकॉर्ड 3.5 किलोमीटर का था. यह शार्पशूटर सिक्योरिटी सर्विस ऑफ यूक्रेन (SBU) के स्पेशल ऑपरेशंस सर्विसमैन टीम का सदस्य है. इस शूटआउट का नया Video भी यूक्रेन ने जारी किया है.

यूक्रेन के स्नाइपर ने रूस के सैनिक पर करीब चार किलोमीटर दूर से गोली मारकर नया रिकॉर्ड बनाया है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी) यूक्रेन के स्नाइपर ने रूस के सैनिक पर करीब चार किलोमीटर दूर से गोली मारकर नया रिकॉर्ड बनाया है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
आजतक साइंस डेस्क
  • कीव,
  • 21 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

रूस और यूक्रेन के बीच जंग अभी थमी नहीं है. रूस से छोटे और कमजोर देश यूक्रेन के सैनिकों ने जंग को एक साल से ज्यादा खींच लिया है. रूस की हालत खराब होती जा रही है. इस बीच यूक्रेन के एक स्नाइपर ने World Record of Longest Kill बना लिया है. यानी सबसे ज्यादा दूरी से किसी को गोली मारने का रिकॉर्ड. 

Advertisement

यूक्रेनी सेना के स्पेशल ऑपरेशंस सर्विसमैन टीम के एक शार्पशूटर ने घात लगाकर बैठे रूसी सैनिक को खोजकर उसे एक बार में गोली मार दी. रूसी सैनिक वहीं ढेर हो गया. जब से यह वीडियो वायरल हुआ है तब से रूसी सैनिक और उस इलाके में मौजूद आमजन डरे हुए हैं. इसके पहले का रिकॉर्ड 3540 मीटर का था. 

ये है होराइजन लॉर्ड स्नाइपर गन, जिसकी मदद से यूक्रेन सैनिक ने रूसी जवान को मारा. (फोटोः Ukrspecexport)

यूक्रेन के आधिकरिक बयान में कहा गया है कि SBU के स्नाइपर ने वैश्विक स्नापिंग में अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन किया है. उनके टक्कर का कोई नहीं है. हमारे स्नाइपर ने इतनी अधिक दूरी से निशाना लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. यह निशाना जिस बंदूक से लगाया गया है, वह बंदूक यूक्रेन में ही बनी है. उसे द लॉर्ड ऑफ होराइजन (The Lord of Horizon) या होराइजन लॉर्ड (Horizon Lord) कहते हैं. 

Advertisement

जानिए सबसे ज्यादा दूरी से शिकार करने वाले स्नाइपर्स का रिकॉर्ड

होराइजन लॉर्ड गन सिंगल-शॉट बोल्ट-एक्शन मैकेनिज्म पर चलती है. इसकी बैरल 1000 मिलिमीटर की है. इसका वजन 15 किलोग्राम है. इस बंदूक में लगने वाली गोली 14.5x114 mm की होती है. इसका इस्तेमाल एंटी-टैंक राइफल, एंटी-मटेरियल राइफल या फिर हैवी मशीन गन में किया जाता है. इससे पहले जो रिकॉर्ड्स बने हैं. उनमें मई 2017 में कनाडा के ज्वाइंट टास्क फोर्स ने 3540 मीटर का शूट करके रिकॉर्ड बनाया था. ये इराक में चल रहे गृह युद्ध के समय की बात है. 

तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. जिसके सेकेंड कमांडो रेजिमेंट के स्नाइपर ने अप्रैल 2012 में अफगानिस्तान युद्ध के समय 2815 मीटर शूट किया था. चौथे नंबर पर फिर यूक्रेन ही है. यूक्रेन के सैनिक ने 2022 नवंबर में 2710 मीटर शूट किया था. जबकि, पांचवें नंबर पर इंग्लिश कार्पोरल है. जिसने नवंबर 2009 में 2475 मीटर शूट करके रिकॉर्ड बनाया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement