Advertisement

अगर अंतरिक्ष से अंडा गिरे तो क्या होगा... टूटेगा या नहीं... ये देखिए Video

अंडा हाथ से छूटने पर जमीन से टकराते ही टूट जाता है. क्या अंतरिक्ष से गिरने पर टूटेगा? NASA के एक इंजीनियर ने इस बात का पता करने के लिए एक प्रयोग किया. इसका वीडियो भी बनाया. आप हैरान हो जाएंगे इस प्रयोग को देखकर और उसके नतीजे जानकर. देखिए इस शानदार वीडियो को... पता कीजिए अंडा टूटा या नहीं.

एक्सपेरिमेंट के दौरान अंतरिक्ष के दरवाजे पर पहुंचा अंडा. (फोटोः मार्क रोबर) एक्सपेरिमेंट के दौरान अंतरिक्ष के दरवाजे पर पहुंचा अंडा. (फोटोः मार्क रोबर)
ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

अंडा अंतरिक्ष से एक बार गिरा, टूटा नहीं. इसे कहते हैं कॉन्फिडेंस. दूसरी बार गिरा और टूट गया, इसे कहते हैं ओवर कॉन्फिडेंस... खैर ये तो एक बतकही है. चुटकुला है. लेकिन सच्चाई इससे अलग हो सकती है. क्या अंतरिक्ष सेस गिरने पर अंडा टूटेगा? या बच जाएगा. इस बात का पता करने के लिए एक पूर्व नासा इंजीनियर और अब यूट्यूबर ने एक प्रयोग किया. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 2.10 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है. 

Advertisement

पूर्व नासा इंजीनियर मार्क रोबर ने यह एक्सपेरिमेंट किया. बस अंतरिक्ष से गिरने वाले अंडे को वह एक गद्दे पर गिराना चाहते थे. अंडे को गिराया जाना था स्ट्रैटोस्फेयर (Stratosphere) से. यानी अंतरिक्ष के दरवाजे से. नासा के जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के एक पूर्व साथी के साथ मिलकर मार्क ने एक्सपेरिमेंट शुरू किया. 

क्या अंतरिक्ष से गिरने पर बच जाएगा अंडा? या टूटकर बिखर जाएगा. (फोटोः गेटी)

उन्होंने एक हाई-एल्टीट्यूड गुब्बारे में रॉकेट लगाया. रॉकेट की टिप पर अंडे को फंसाया. बलून अंडे वाले रॉकेट को लेकर अंतरिक्ष की ओर जाने लगा. वहां से रॉकेट के साथ अंडा गिराया गया. अब अंडा टूटा या नहीं... ये तो नीचे दिया वीडियो देखकर ही पता चलेगा.

 

रॉकेट में फिन्स लगे थे ताकि गाइडेंस मिल सके. अंडे वाले रॉकेट को लेकर बलून 30.5 किलोमीटर यानी एक लाख फीट से ज्यादा ऊंचाई पर गया. ये पढ़ने और सुनने में आसान लगता है. लेकिन एक्सपेरिमेंट कठिन था. यह प्रयोग करने में मार्क को तीन साल लगे. कई बार विफल भी हुए. कभी हीलियम कम पड़ जाता था. कभी जीपीएस दिक्कत देता था. कभी अंडा गायब हो जाता था. लेकिन साइंस के लिए कुछ भी करने की चाहत ने उन्हें आखिर इस सवाल का जवाब दिया. 

Advertisement
अंडे के साथ क्या हुआ ये तो वीडियो में आपने देख ही लिया होगा. हमेशा ऐसा नहीं होता. (फोटोः गेटी)

हर बार फेल होने पर मार्क रोबर फोन अ फ्रेंड करते थे. वो कॉल करते थे अपने साथी एडम स्टेल्टजनर को. एडम ने मंगल ग्रह पर मार्स क्यूरियोसिटी की लैंडिंग कराई थी. वो इस तरह की लैंडिंग के एक्सपर्ट हैं. एडम की मदद से मार्क ने इस एक्सपेरिमेंट को पूरा किया. उन्होंने इस पूरे प्रयोग का वीडियो बनाया. 25 नवंबर 2022 को इसे YouTube पर डाला. तब से लेकर अब तक इस वीडियो को 2.10 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है. 

सबसे ज्यादा खुशी तो इस बात की हुई है कि मार्क रोबर अपने एक्सपेरिमेंट से जो सफलता हासिल करना चाहते हैं. जो जवाब चाहते थे. वो सब उन्हें मिल गया. यह अद्भुत वीडियो कमाल का था. एक्सपेरिमेंट भी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement