Advertisement

न चेहरा, न पैसा... क्या है रोमांटिक पार्टनर की सबसे खास बात, जानिए साइंटिफिक वजह

खूबसूरत चेहरा, स्मार्ट पर्सैनैलिटी, खूब सारा पैसा, समाज में स्टेटस... क्या ये है एक रोमांटिक पार्टनर की खूबियां? असल में साइंस इस बारे में कुछ और ही कहता है. हाल ही में ब्राजील में हुए एक सर्वे में हैरान करने वाली बातें सामने आईं हैं...

यूनिवर्सिटी ऑफ साओ पाउलो के साइकोलॉजिस्ट और उनकी टीम ने 800 लोगों से सर्वे करने के बाद किया खुलासा. यूनिवर्सिटी ऑफ साओ पाउलो के साइकोलॉजिस्ट और उनकी टीम ने 800 लोगों से सर्वे करने के बाद किया खुलासा.
आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

आज के दौर में डेटिंग करना बेहद जटिल, कठिन और दर्दनाक है. सुपरफिशियल कॉन्टेस्ट और ऐप्स के जरिए जो रिश्ते सामने आ रहे हैं, वो टिकते नहीं. टिकते हैं तो रिश्ता अच्छा नहीं रहता. ऐसे में सही रोमांटिक पार्टनर खोजना बड़ा मुश्किल है. क्योंकि कई बार लोग फिजिकल अपीयरेंस, चेहरा, पैसा, नाम देखकर चले जाते हैं. लेकिन विज्ञान के मुताबिक ये सारी चीजें जरूरी नहीं है. रोमांटिक पार्टनर की सबसे खास बात कुछ और है... 

Advertisement

ब्राजील में हुए एक सर्वे के मुताबिक जो नतीजे सामने आए हैं, उनमें चेहरा-मोहरा, लंबाई-चौड़ाई, शरीर का आकार, पैसे आदि मायने नहीं रखते. यूनिवर्सिटी ऑफ साओ पॉउलो के साइकोलॉजिस्ट जोआओ फ्रांसिस्को गोस ब्रागा ताकायानागी ने बताया कि रोमांटिंक पार्टनर के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है लक्षण है इंटेलिजेंस और काइंडनेस. 

यह भी पढ़ें: Indian Air Defence Systems: भारत पर इजरायल जैसा हमला हुआ तो क्या काम कर पाएंगे हमारे 'रक्षा कवच'

इंटेलिजेंस यानी बुद्धिमत्ता और काइंडनेस यानी दयालुता. ये सर्वे 800 लोगों पर किया गया. जोआओ ने बताया कि अगर आपको बहुत अच्छा रोमांटिक पार्टनर चाहिए तो आपको अपनी बुद्धिमत्ता और पर्सनैलिटी को दयालु बनाने पर काम करना चाहिए. इससे सफलता मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. 

जोआओ और उनकी टीम ने 18 से 64 साल के करीब 800 लोगों पर सर्वे किया. उन्हें अलग-अलग गुणों वाले रोमांटिक पार्टनर को सेलेक्ट करने को कहा. इसमें शारीरिक आकर्षण, सामाजिक-आर्थिक स्थिति, सेहत, दयालुता और बुद्धिमत्ता ऑप्शन में थे. जब इन प्वाइंट्स पर हाई बजट सिनेरियों में सोचने के लिए कहा गया तो हर प्वाइंट पर लोग तैयार हो गए. लेकिन जब बात कम बजट के सिनेरियो की आई, तब बुद्धिमत्ता और दयालुता आगे निकल कर आए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: World War 3: कब होगा तीसरा विश्व युद्ध... ईरान-इजरायल नहीं, ये दो महादेश करेंगे इस जंग की शुरुआत

ज्यादातर लोग अपने रोमांटिक पार्टनर के साथ लंबे समय का रिश्ता चाहते हैं. बहुत कम ही लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें कम समय के लिए रोमांटिक पार्टनर की जरूरत होती है. सामाजिक-आर्थिक स्थिति को लोगों ने सबसे कमतर लेवल पर रखा. इसके लिए सभी उम्र के लोगों ने कहा कि ये सबसे बाद में आता है. यानी पैसा. ये जरूरी है लेकिन सबकुछ नहीं. यह स्टडी हाल ही में आर्काइव्स ऑफ सेक्सुअल बिहेवियर में प्रकाशित हुई है. 

एक सही रोमांटिक पार्टनर के लिए सबसे जरूरी है उसकी सेहत, बुद्धिमत्ता और काइंडनेस. जहां तक पैसे की बात है या सामाजिक स्टेटस की तो वो सिर्फ उसके दिमाग के अलग-अलग तरीके से चलने की प्रक्रिया को दिखाता है. इससे उसके लंबे जीवन की उम्मीद की जा सकती है, लेकिन इससे समझदारी, प्रेम और सेहत नहीं मिलता. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement