Advertisement

Heatwave in UP, Bihar: जब पूरे भारत में बारिश और बाढ़ के हालात हैं तो यूपी-बिहार हीटवेव से क्यों जल रहे हैं?

उत्तर में बर्फबारी. राजस्थान, गुजरात, दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में बारिश और बाढ़ के हालात. ऐसे में उत्तर प्रदेश और बिहार क्यों हीटवेव से जूझ रहा है? क्या मॉनसून इन राज्यों से नाराज हैं? या इस बार अल-नीनो का असर इन दोनों राज्यों को सबसे ज्यादा जूझना पड़ेगा? आइए जानते है इस सवाल का जवाब कि यूपी-बिहार गर्म क्यों हैं?

एक तरफ बिहार के पिता-पुत्र गर्मी से झुलस रहे हैं, तो दूसरी दिल्ली में एक जोड़ा बारिश का आनंद ले रहा है. एक तरफ बिहार के पिता-पुत्र गर्मी से झुलस रहे हैं, तो दूसरी दिल्ली में एक जोड़ा बारिश का आनंद ले रहा है.
ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

साइक्लोन बिपरजॉय ने गुजरात में जो तबाही मचाई. वो मचाई. अब उसकी वजह से रेत के धोरों वाले राज्य यानी रेगिस्तानी राजस्थान में भी आफत आ गई है. कई जिलों में बाढ़ आई हुई है. वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में हीटवेव से लोगों की मौत हो रही है. अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं. जमीन और आसमान से निकलता पारा उन्हें पिघला रहा है. 

Advertisement

राजस्थान के जालोर, सिरोही, अजमेर और बाड़मेर में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात है. कई जिलों के अस्पतालों में पानी घुस गया है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूरा बिहार लगातार हीटवेव से जूझ रहा है. प्रचंड गर्मी है. दोनों राज्यों में गर्मी से मरने वाली की संख्या 100 पार हो चुकी है. 

मौसम विज्ञान विभाग का यह नक्शा देखिए... अगले दो-तीन दिन में यूुपी-बिहार को भी राहत मिल जाएगी. 

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने aajtak.in ने कहा कि मई-जून में गर्मी तो होती है. जहां गर्मी पड़ रही है. वह सामान्य मौसम है इन महीनों का. मॉनसून थोड़ा पहले आता तो ऐसी स्थिति नहीं रहती. साइक्लोन की वजह से मॉनसून पर थोड़ा असर पड़ा है. लेकिन ज्यादा नहीं. 

डॉ. सिंह ने बताया कि गुजरात, राजस्थान या सटे इलाकों में जो बारिश हो रही है, वह साइक्लोन की वजह से है. अब जहां गर्मी पड़ रही है. वह तो सामान्य स्थिति है इस महीने की. न तो वहां मॉनसून है, न ही साइक्लोन का असर. इसलिए हीटवेव चल रहा है. ये सिर्फ दो-तीन और रहेगा. फिर गर्मी और हीटवेव वाले इलाकों में भी मॉनसूनी बारिश शुरू हो जाएगी. फिर इन राज्यों को गर्मी से राहत मिल जाएगी. 

Advertisement

भारत में हीटवेव से 31 साल में 24 हजार लोगों की मौत

यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज के स्कॉलर रमित देबनाथ की स्टडी के मुताबिक भारत में गर्मी की वजह से 31 सालों में 24 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. गर्मी से वायु प्रदूषण भी बढ़ा है. ग्लेशियर भी पिघले हैं. भारत इस समय कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरह की प्राकृतिक घटनाएं और आपदाएं देखने को मिलती हैं. ऐसा हर साल जनवरी से अक्टूबर के महीने तक देखने को मिलता है. 

भारत का 90% हिस्सा अत्यधिक गर्मी वाले इलाके में

रमित के मुताबिक भारत का 90 फीसदी इलाका अत्यधिक गर्मी वाले खतरनाक जोन (Extreme Heat Danger Zone) में आता है. भारत अधिक गर्मी को बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है. हीटवेव को आपदा में शामिल करना होगा. ताकि लोगों के लिए बेहतर प्लान बनाए जा सकें. 

फिलहाल जिन स्थानों पर लाल रंग के थर्मामीटर दिख रहे हैं, वहां पर चल रही है हीटवेव. 

भारत के सोशल डेवलपमेंट गोल्स में गरीबी, भूख, असमानता और बीमारी तो है लेकिन हीटवेव को लेकर कुछ खास नहीं कहा गया है. अधिक गर्मी की वजह से भारत में आउटडोर वर्किंग कैपेसिटी में 15 फीसदी की गिरावट आएगी. 48 करोड़ लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित होगा. 2050 तक जीडीपी को 5.4 फीसदी का नुकसान होगा. 

Advertisement

गर्मियां न्यूट्रल यानी पारा ज्यादा 

कोलंबिया क्लाइमेट स्कूल रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर क्लाइमेट एंड सोसाइटी के मुताबिक 2020 में शुरू हुआ ला नीना अब फरवरी से अप्रैल 2023 के बीच अल नीनो में बदल रहा है. यानी एन्सो-न्यूट्रल हो रहा है. इसका असर जून से अगस्त के बीच देखने को मिलेगा. क्योंकि प्रशांत महासागर का पश्चिमी हिस्सा गर्म हो रहा है. 

पश्चिमी प्रशांत महासागर की सतह के नीचे पानी लगातार गर्म हो रहा है. यह तेजी से मध्य प्रशांत की ओर बढ़ रहा है. इसलिए मार्च से मई 2023 के बीच न्यूट्रल फेज 78% तक होने की उम्मीद है. यानी भारत के लिए बुरी खबर है. क्योंकि सर्दियों में ला नीना था. जो गर्मियों को एन्सो-न्यूट्रल में बदल रहा है.  

शरीर का गर्मी में एक्लेमेटाइजेशन जरूरी है

अचानक से तापमान के बढ़ने से लोग हैरान हो जाते हैं. बिना तैयारी के बाहर निकलने पर हीटस्ट्रोक का चांस बढ़ जाता है. लोगों की मौत होने लगती है. बोस्टन यूनिवर्सिटी के प्रोफसर पैट्रिक किनी कहते हैं कि गर्मियों के साथ एक्लेमेटाइजेशन जरूरी है. यानी शरीर में पानी की सही मात्रा का होना. इलेक्ट्रोलाइट भी सही रखना चाहिए. ताकि खून के तेज बहाव की वजह से पसीने के जरिए निकलने वाला इलेक्ट्रोलाइट कम न हो. इससे नुकसान होता है. 

Advertisement

जलवायु परिवर्तन है इसकी बड़ी वजह

जलवायु परिवर्तन की वजह से लगातार प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं. मौसम बदल रहे हैं. रात का तापमान भी तेजी से बढ़ रहा है. NOAA के मुताबिक 1895 से अब तक रात के तापमान में औसत दोगुना अंतर आया है. अगर ह्यूमिडिटी है तो उतनी दिक्कत नहीं होती. लेकिन एकदम सूखी गर्मी पड़ती है तो लोग बीमार होते हैं. हीटस्ट्रोक की वजह से मारे जाते हैं. जैसे रेगिस्तानी इलाके. सहारा, थार या कैलिफोर्निया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement