Advertisement

Dust Devils on Mars: मंगल ग्रह पर दिखे धूल के घूमते बवंडर, क्या वहां पर हवा है?

Whirlwinds on Mars: मंगल ग्रह बड़े रहस्यों से भरा हुआ है. वहां हवा नहीं है, लेकिन धूल भरी आंधी आती है. धूल के बवंडर उठते हैं. धूल से भरे बादल दिखते हैं. नासा, यूरोपियन स्पेस एजेंसी समेत दुनिया भर के वैज्ञानिक परेशान है कि आखिर ये हो कैसे रहा है?

मंगल ग्रह पर अक्सर पर्सिवरेंस रोवर को दिख जाते हैं ऐसे धूल भरे बवंडर (लाल घेरे में). (फोटोः NASA/JPL) मंगल ग्रह पर अक्सर पर्सिवरेंस रोवर को दिख जाते हैं ऐसे धूल भरे बवंडर (लाल घेरे में). (फोटोः NASA/JPL)
aajtak.in
  • पासाडेना,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST
  • बिना तेज हवा के बवंडर या आंधी का आना मुश्किल
  • जेजेरो क्रेटर में ऐसे नजारों की ली गई लाइव तस्वीर

मंगल ग्रह पर हवा है कि नहीं ये तो नहीं पता. लेकिन वहां धूल के छोटे-बड़े बवंडर उड़ते देखे गए हैं. धूल की ये चक्कर-घिन्नी जेजेरो क्रेटर (Jezero Crater) में दिखी. वो भी एक नहीं कई. इसकी तस्वीर जेजेरो क्रेटर में मौजूद अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के मार्स पर्सिवरेंस रोवर (Mars Perseverance Rover) ने ली है. 

पर्सिवरेंस रोवर ने शुरुआती 100 दिनों के दौरान ही ऐसी कई तस्वीरें ली थीं, जिनमें कई धूल के बवंडर एक जगह से दूसरी जगह पर भागते दिख रहे हैं. नासा के वैज्ञानिक इन धूल के बवंडरों को डस्ट डेविल्स (Dust Devils) बुलाते हैं. अब वैज्ञानिक ये समझ रहे हैं कि जब मंगल ग्रह पर हवा जैसी कोई चीज नहीं है, तो ये धूल के बवंडर बनते कैसे हैं? क्योंकि इस बवंडर के लिए विंड यानी हवा का होना जरूरी है. 

Advertisement
आपको इस तस्वीर में पीछे की तरफ धूल भरी आंधी भी दिख जाएगी. (फोटोः NASA/JPL)

दूसरी बात ये है कि इन धूल के बवंडरों को समझना जरूरी है. नहीं तो भविष्य में ये रोबोटिक और इंसानी मिशनों के लिए दिक्कत खड़ी कर सकते हैं. ऐसा भी माना जाता है कि जेजेरो क्रेटर मंगल ग्रह का एक बड़ा सोर्स है, जहां से सबसे ज्यादा धूल निकलती है. यह तस्वीर पर्सिवरेंस रोवर पर लगे मार्स एनवायरमेंटल डायनेमिक्स एनालाइजर (MEDA) ने ली है. 

जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के डिप्टी प्रिंसिपल इनवेस्टीगेटर मैनुएल डे ला टोरे जुआरेज ने कहा कि जेजेरो क्रेटर मंगल ग्रह पर धूल फैलाने वाले प्रमुख स्रोतों में से एक हो सकता है. हम जितना ज्यादा धूल भरी आंधियों और बवंडरों के बारे में समझेंगे, उतना ही हमें भविष्य के मिशनों में आसानी होगी. 

Advertisement

तीन बार तो रोवर के कैमरे ने बड़े स्तर के धूल के बादलों को उड़ते देखा है. इन्हें वैज्ञानिक गस्ट लिफ्टिंग इवेंट्स कहते हैं. इसमें धूल का सबसे बड़ा बादल 4 वर्ग किलोमीटर आकार का था. बस वैज्ञानिक ये समझने का प्रयास कर रहे हैं कि बिना हवा वाले वायुमंडल में धूल बवंडर, आंधी या बादलों के रूप में कैसे उड़ती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement