Advertisement

अलग समय पर गर्भ में विकसित हुए दो बच्चे, पैदा हुए एक साथ...डॉक्टर हैरान

जुड़वा बच्चे तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन आज बात कर रहे हैं ऐसी महिला की जिन्होंने दुर्लभ जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. इसमें महिला ने अलग-अलग समय पर गर्भ धारण किया और एक साथ बच्चों को जन्म दिया. जानिए यह कैसे संभव हुआ.

aajtak.in
  • ऑस्टिन,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • एक गर्भावस्था के बीच दोबारा गर्भ धारण किया
  • इस घटना को Superfetation कहते हैं 

क्या आपने कभी सुना है कि एक महिला गर्भावस्था (Pregnancy) में फिर से गर्भवती हो गई हो? ऐसे मामले बेहद दुर्लभ (Rare) होते हैं. टेक्सास (Texas) की एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. इन्होंने एक सप्ताह के अंतराल में दो बार गर्भ धारण किया और आखिरकार जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. 

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2021 में 30 साल की कारा विनहोल्ड (Cara Winhold) को पता चला कि वह गर्भवती थी. पांच सप्ताह बाद, अल्ट्रासाउंड में उनके गर्भ में सिर्फ एक भ्रूण विकसित होता दिखाई दिया था. कारा के साथ गर्भपात का इतिहास रहा है, इसलिए डॉक्टर ने उन्हें दो सप्ताह बाद एक और स्कैन कराने के लिए कहा, ताकि इसकी जांच की जा सके कि गर्भावस्था ठीक है. जब उन्होंने दोबारा स्कैन कराया, तो एक नहीं दो भ्रूण दिखाई दिए. 

Advertisement
एक सप्ताह के अंतराल में दो बार गर्भ धारण हुआ ​​​(सांकेतिक फोटो: Pexels)

इस घटना को Superfetation कहते हैं 

कारा का कहना है कि उन्होंने स्कैन में देखा कि गर्भ में दो सैक थे- एक छोटा और एक बिंदु जितना बड़ा. एक बच्चा ज्यादा विकसित था, जबकि दूसरा उतना विकसित नहीं था. एक गर्भावस्था के बीच, दूसरी गर्भावस्था का होना 'सुपरफेटेशन' (Superfetation) कहलाता है.

मेडिकल लिटरेचर में सुपरफेटेशन की घटना के कुछ मामलों का जिक्र किया गया है, लेकिन ये मामले ज्यादातर उन महिलाओं से जुड़े हैं जो फर्टिलिटी ट्रीटमेंट ले रही हैं, जैसे इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF). लेकिन कारा के मामले में, ऐसा कुछ नहीं था. उन्होंने कोई ट्रीटमेंट नहीं लिया था.

 अलग-अलग चरणों में होता है ऐसे जुड़वां बच्चों का विकास (सांकेतिक फोटो: Pexels)

तीन वजहों से हो सकती है ये घटना

ऐसे मामलों को कुछ हद तक असाधारण या दुर्लभ माना जाता है, क्योंकि इसके लिए तीन असंभावित घटनाओं का एक साथ होनी जरूरी है. पहली- ओवरी(Ovary) को दूसरा अंडा या ओवम (Ovum) छोड़ना होगा, जो आमतौर पर नहीं होता. दूसरी- उस अंडे को शुक्राणु कोशिका (Sperm Cell) निषेचित करे. यह भी असंभव है क्योंकि प्रारंभिक गर्भावस्था में, सर्विकल कैनाल में म्यूकस बनता है जिससे एक प्लग बनता है जो स्पर्म का मार्ग रोकता है. और तीसरी- निषेचित अंडे को गर्भाशय (Uterus) में इंप्लांट करना, जबकि एक भ्रूण पहले से ही इंप्लांट हो. 

Advertisement

अगर ये सभी असंभव घटनाएं होती हैं, तो एक ही समय में दो गर्भधारण हो सकते हैं. लेकिन इन गर्भ में इन भ्रूणों की गर्भकालीन आयु (Gestational age) अलग-अलग होगी. इसका मतलब यह हुआ कि दोनों बच्चों का विकास अलग-अलग चरणों में होगा. ये जुड़वां बच्चे, सामान्य जुड़वां बच्चों से एकदम अलग होते हैं, जो दो निषेचित अंडों से विकसित होते हैं और इनका विकास एक समान होता है. 

 

कारा का कहना है कि उनके डॉक्टर के मुताबिक, सबसे अधिक संभावना इस बात की है कि उन्होंने दो बार ओव्यूलेट किया और दो अंडे रिलीज़ किए, जो अलग-अलग समय पर, लगभग एक सप्ताह के अंतराल में फर्टिलाइज़ हुए. कारा ने अक्टूबर 2021 में अपने अनोखे जुड़वां बच्चों को जन्म दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement