Advertisement

उम्दा इंजीनियरिंगः खुल गया दुनिया का सबसे लंबा हैंगिंग ब्रिज, जोड़ता है यूरोप और एशिया को

दुनिया का सबसे लंबा हैंगिंग ब्रिज (World's Longest Hanging Bridge) आम लोगों के लिए खुल गया है. यह ब्रिज यूरोप और एशिया को जोड़ता है. इसके तुर्की के पास स्थित डर्डानेलेस खाड़ी पर बनाया गया है.

World Longest Hanging Bridge: तुर्की में बना है यह ब्रिज, जो यूरोप और एशिया को छह मिनट में जोड़ देता है. (फोटोः गेटी) World Longest Hanging Bridge: तुर्की में बना है यह ब्रिज, जो यूरोप और एशिया को छह मिनट में जोड़ देता है. (फोटोः गेटी)
aajtak.in
  • इस्तांबुल,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
  • नाम है- 1915 कैनेकेल ब्रिज
  • 20,504 करोड़ रुपये से बना है
  • 4.60 किलोमीटर लंबा है ब्रिज

दुनिया का सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज (World's Longest Suspension Bridge) आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. यह ब्रिज यूरोप और एशिया को जोड़ता है. इसे तुर्की (Turkey) और दक्षिण कोरिया (South Korea) की कंपनी ने मिलकर बनाया है. इसे बनाने में 20,503 करोड़ रुपये में बनाया गया है. बनाने में करीब पांच साल लगे हैं. मजेदार बात ये है कि यह ब्रिज अब तुर्की की राजधानी इस्तांबुल के बाहर यूरोप और एशिया को मात्र 6 मिनट की यात्रा से जोड़ देता है. 

Advertisement
छह लेन की है इसकी सड़क. एक लेन में तीन सड़क. छह मिनट में पूरी होती है यात्रा. (फोटोः गेटी)

इस ब्रिज का नाम है 1915 कैनेकेल ब्रिज (1915 Canakkale Bridge). यह इस्तांबुल के बाहर यूरोपीय इलाके जेलीबोलू को एशियाई इलाके के लैपसेकी को जोड़ता है. इसके नाम में 1915 का जिक्र इसलिए किया गया है क्योंकि प्रथम विश्व युद्ध के समय ब्रिटिश सेना ने डर्डानेलेस खाड़ी पर कब्जा करने की कोशिश की थी. लेकिन ओटोमन साम्राज्य ने ब्रिटिश सेनाओं को हराया था. इसलिए इसे उस जीत के नाम पर ट्रिब्यूट दिया गया है. 

खाड़ी से एक तरफ से दूसरी तरफ जाने में नाव से डेढ़ घंटे का समय लगता था. (फोटोः विकिपीडिया)

1915 कैनेकेल ब्रिज (1915 Canakkale Bridge) पर छह लेन की सड़क है. एक तरफ तीन लेन. इसकी पूरी लंबाई करीब 4.60 किलोमीटर है. ब्रिज की अधिकतम चौड़ाई 45.06 मीटर है. सबसे लंबा स्पैन 2 किलोमीटर से ज्यादा का है. खाड़ी से सड़क की ऊंचाई 239 फीट है. इसे बनाने की शुरुआत 26 फरवरी 2017 को हुई थी. जो 26 फरवरी 2022 को पूरी हुई. इसे आम लोगों के लिए 18 मार्च 2022 को खोला गया है. 

Advertisement

इस ब्रिज पर बने दोनों टावरों की ऊंचाई 1043 फीट है. यह तुर्की का दूसरा सबसे ऊंचा ब्रिज है. इससे ऊंचा ब्रिज यावुज सुल्तान सलीम ब्रिज है. दुनिया में यह छठा सबसे ऊंचा ब्रिज है. इस ब्रिज से यात्रा करने में सिर्फ 6 मिनट लगते हैं, जबकि पहले फेरी से खाड़ी पार करने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगता था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement