Advertisement

Largest Potato: दुनिया के सबसे बड़े आलू का होगा DNA टेस्ट, असलियत जानने के लिए...

न्यूजीलैंड के हैमिल्टन के पास रहने वाले कोलिन और डोना क्रेग-ब्राउन ने पिछले साल अगस्त में अपने खेत में एक बेहद बड़ा आलू निकाला. यह उनके घर के पीछे बने सब्जियों के खेत से निकला था. इन दोनों ने आलू का नाम Dug रख दिया. इस एक आलू का वजन 7.8 किलोग्राम था. जिसने इसे दुनिया का सबसे बड़ा आलू होने का प्रतियोगी बनाया. अब वैज्ञानिक इसका डीएनए जांच करके यह पता करना चाहते हैं कि यह आलू ही है या कुछ और.

7.8 किलोग्राम का है न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में मिला आलू. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी) 7.8 किलोग्राम का है न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में मिला आलू. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
aajtak.in
  • हैमिल्टन (न्यूजीलैंड),
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST
  • गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भेजा गया नाम
  • गिनीज बुक वालों को शक...ये आलू है या कुछ और
  • आलू पैदा करने वाला दावा- मैं जीतूंगा डीएनए जांच में

न्यूजीलैंड के हैमिल्टन के पास रहने वाले कोलिन और डोना क्रेग-ब्राउन ने पिछले साल अगस्त में अपने खेत में एक बेहद बड़ा आलू निकाला. यह उनके घर के पीछे बने सब्जियों के खेत से निकला था. इन दोनों ने आलू का नाम Dug रख दिया. इस एक आलू का वजन 7.8 किलोग्राम था. जिसने इसे दुनिया का सबसे बड़ा आलू होने का प्रतियोगी बनाया. अब वैज्ञानिक इसका डीएनए जांच करके यह पता करना चाहते हैं कि यह आलू ही है या कुछ और. 

Advertisement

कोलिन ने वॉशिंगटन पोस्ट को बताया कि जब हमने इस आलू को जमीन से निकाला तो हैरान रह गए. क्योंकि इसका आकार बहुत बड़ा था. मुझे और मेरी पत्नी को शक है कि यह किसी खास प्रकार का कवक विकास (Fungal Growth) है. क्योंकि इसके साथ कई और बड़े आलू निकले, लेकिन यह उनमें सबसे बड़ा था. हम बड़े आलुओं की खेप देखकर चकित और परेशान थे. 

"World's Largest Potato" To Be DNA Tested To See If It's Actually A Potatohttps://t.co/4w3BdfD91s pic.twitter.com/wvjdlznlDu

— IFLScience (@IFLScience) January 18, 2022

आलू की पहली जांच तो कोलिन ने अपने घर पर ही की. उन्होंने जब इसे खाया तो अपनी पत्नी से चिल्लाकर कहा कि हनी, ये तो आलू ही लग रहा है. इसके बाद कोलिन और डोना ने मिलकर इसका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भेजा. Dug अगर सच में आलू है तो यह सबसे वजनी यानी 4.8 किलोग्राम के आलू के पिछले वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकता है. फिलहाल गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम पहले यह पुख्ता करना चाहती है कि यह आलू ही है. इसलिए वो इसकी डीएनए टेस्टिंग कराना चाहते हैं. 

Advertisement

कोलिन ने गिनीज बुक वालों से पूछा कि क्या आपको लगता है कि मैंने इसे जेनेटिकली मॉडिफाई किया है. क्योंकि गिनीज बुक के शक की वजह से कोलिन और डोना दुखी हो गए थे. डीएनए जांच पर कोलिन भी तैयार हैं, क्योंकि वो चाहते हैं कि यह आलू ही निकले और वो गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के जांचकर्ताओं के शक को खत्म कर दे और कोलिन सही साबित हों. 

कोलिन और डोना को फिलहाल इस बात की चिंता है कि जब तक जांच होगी तब तक Dug अपना वजन खो देगा. वह सूख जाएगा और उसमें मोल्ड्स निकल आएंगे. इसलिए उन्होंने आलू को खास तरह के कवर करके फ्रीजर में रख दिया है ताकि उसके सूखने की प्रक्रिया धीमी हो जाए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement