Aliens के मामले में इंटरनेशनल कोएलिशन फॉर एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल रिसर्च यानी ICER के उपाध्यक्ष गैरी हेसेल्टाइन ने दावा किया है कि ALIENS और UFO आसमान से नहीं आ रहे हैं, वो पानी के नीचे से आते हैं, इस दावे के बाद से Aliens पर नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं. सवाल उठने लगे हैं कि क्या Aliens समंदर की गहराइयों में रहते हैं? देखिए ये वीडियो.