देश में दंगे, फसाद और बवाल मचने की घटनाएं आम होती जा रही है, ऐसी घटनाओं में अक्सर भीड़ काफी हिंसक हो जाती है, जिसे काबू में करना काफी मुश्किल हो जाता है लेकिन अब दंगाइयों और पत्थरबाजों की खैर नहीं हैं क्योंकि बीएसएफ यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फॉर्स ने एक ऐसी तकनीक ढूंढ निकाली है जिससे हिंसक भीड़ को तितर-बितर करना अब बेहद आसान हो जाएगा. जी हां ये सौ टका सच है और आज सौ टका बात में बात इसी तकनीक की करेंगे. आखिर कैसे बनाई गई है ये तकनीक और काम करेगी चलिए आपको बताते हैं.