क्या आप जानते हैं ? 1950 से अब तक इंसानों ने धरती पर 9 बिलियन टन यानी 816 करोड़ किलोग्राम Plastic Waste फैलाया है इसमें से सिर्फ 9% कचरा ही रिसाइकिल हुआ. 12% कचरा जलकर राख हो गया और बाकी 79% Plastic Waste धरती के लिए खतरा बन गया है. लेकिन अब Scientists ने ऐसा Mushroom खोज लिया है जो Plastic खाता है यानी फ्युचर में Plastic Waste से निजात मिल सकती है.