पिछले कुछ समय से अंतरिक्ष में एक विशाल एस्टेरॉयड यानी उल्कापिंड के पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है. इस संकट के टकराने के लिए आज नासा ने एक रॉकेट लॉन्च किया है. उम्मीद की जा रही है कि इस टक्कर से उल्कापिंड का रास्ता बदल जाएगा. इसके लिए अमेरिका की स्पेस ऐजेंसी नासा ने D.A.R.T नाम का मिशन कैलिफ़ोर्निया के वेंडेबर्ग स्पेस फ़ोर्स से लॉन्च किया है. इस मिशन के तहत प्राइवेट स्पेस कंपनी SpaceX ने अपने फॉल्कन रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजा है. ये स्पेसक्रॉफ्ट एक फुटबॉल के मैदान के बराबर विशाल उल्कापिंड से टकराएगा. सब कुछ ठीक रहा तो ये टक्कर 26 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच हो सकती है. सबसे बड़ी बात ये है कि अगर मिशन कामयाब रहता है तो भविष्य में पृथ्वी को उल्कापिडों के हमलों से बचाया जा सकता है.