2022 Space Mission: इस वीडियो में आज हम बात करेंगे 'इसरो गगनयान' समेत इस साल होने वाले दुनिया के बड़े space mission के बारे में. इस साल अंतरिक्ष की दुनिया में कई कमाल के काम होने वाले हैं. इसरो गगनयान का ट्रायल उड़ान भरने वाला है और Nasa megarocket छोड़ेगा. SpaceX का पहला Orbital Starship launch होगा. Axiom Space के यात्री International space station की यात्रा करेंगे. ऐसे कुछ स्पेस मिशन हैं जिन पर दुनिया भर की नजरें टिकी रहेंगी. आइए जानते हैं इनके बारे में.