जिस तरह सड़कों पर ट्रैफिक जैम लगता है वैसे ही स्थिति अब अंतरिक्ष में भी हो रही है. अंतरिक्ष अब ऐसे एक डस्टबिन में तब्दील होता जा रहा है जिसमें कचरा ही कचरा भरा है. क्या आपने कभी सोचा है कि अंतरिक्ष में तैरने वाले हजारों सैटेलाइट्स जब निष्क्रिय या बेकार हो जाते हैं तो उनका क्या होता है. वहीं इसरो की दूसरे देशों की 424 सैटेलाइट्स सफलतापूर्वक लॉन्च की हैं. देखें रिपोर्ट.