जज़्बा हो तो उम्र कितनी भी हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. 100 साल की उम्र में भी हर वो मुकाम हासिल किया जा सकता है जो 25-30 साल की उम्र में हासिल किया जाता है. ऐसा ही कर दिखाया है 105 साल की रामबाई ने. उन्होंने दौड़ में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. इस उम्र में भी उन्होंने महज 45.40 सेकंड्स में 100 मीटर की रेस पूरी कर ली है. इससे पहले ये रिकॉर्ड 101 साल के मान कौर के नाम पर था.