उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में इंस्टाग्राम पर रील बनाने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई. दरअसल मामला मटौंध थाना क्षेत्र के खैराडा गांव का है. गांव का रहने वाला 21 साल के युवक शिवम स्कूल की छत पर बने झंडा फहराने वाले पोल से उल्टा लटककर रील बनवा रहा था. इसी दौरान तेजी से झूलने से पोल टूट गया और युवक अचानक सिर के बल जमीन पर गिर गया.