उत्तर प्रदेश की नोएडा अथॉरिटी टीम ने सेक्टर-93 स्थित ओमैक्स सोसाइटी पहुंचकर महिला से बदसलूकी करने वाले नेता श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर हथौड़ा चला दिया. अब फरार आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया. गैंगस्टर एक्ट लगाकर श्रीकांत त्यागी की तलाश की जा रही है, लेकिन वह अबतक पुलिस के हाथ नहीं लगा है.