छत्तीसगढ़ की रहने वाली 29 साल की दीपिका 8 महीने पहले केरल की प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए ओमान पहुंची थी. दीपिका कुकिंग जॉब के लिए गई थी, लेकिन वहां पहुंचने पर उसे पता चला कि उससे झूठ बोला गया था. फिलहाल दीपिका भारत लौट आई है. ओमान में दीपिका को बंधक बना लिया गया था. दीपिका ने पूरी कहानी बताई है.