कानपुर में दिवाली के दिन दर्दनाक हादसा हो गया, जहां घर के अंदर बने मंदिर में रखे दीपक से भड़की आग तीन लोगों की मौत का करण बन गई. मृतकों में बिस्किट कारोबारी श्याम दसानी, पत्नी कनिका दसानी और नौकरानी शामिल है.