ईद के मौके पर पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है. द न्यूज इंटरनेशनल अखबार ने कराची के AIG इमरान याकूब मिन्हास के हवाले से बताया कि लगभग 3 से 4 लाख पेशेवर भिखारी ईद के मौके को भुनाने के लिए रमज़ान के महीने में कराची जैसे महानगरों में आ गए हैं.